महिलाओं के बीच गोल्ड की ज्वैलरी काफी पॉपुलर है, चाहे वह अरबन एरिया की रहने वाली हों या रूरल इलाके की. वहीं, बड़ी संख्या में लोग निवेश के इरादे से सोना खरीदते हैं. आपके पास भी सोना की ज्वैलरी जरूर ही होगी. लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि आपका सोना कितना खरा है? इसकी पहचान कैसे हो. दरअसल, सोने की गुणवत्ता उसके कैरेट के आधार पर तय होती है और इसी के हिसाब से सोना की कीमत भी निर्धारित होती है. आइए जानते हैं गोल्ड कितने कैरेट में बंटा होता है और उसकी खूबियों के बारे में.
आगामी धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर जो लोग सोना खरीदने जा रहे हैं उनके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि उनका सोना कितने कैरेट का है. क्योंकि, सोना की गुणवत्ता कैरेट में मापी जाती है और उसी के आधार पर उसकी कीमत तय होती है. बाजार में गोल्ड 10 कैरेट से लेकर 24 कैरेट के फॉर्म में उपलब्ध है. यहां जानते हैं कि कितने कैरेट का सोना सबसे बेहतर होता है.
सोने की गुणवत्ता यानी क्वालिटी को कैरेट में मापा जाता है. सोना जितना ज्यादा शुद्ध होगा उसे उतनी ही आसानी से मोड़ा जा सकता है. गोल्ड ज्वैलरी या सोना से बने अन्य आभूषणों को मजबूती देने के लिए उनमें चांदी, तांबा आदि धातुओं का मिश्रण किया जाता है. इससे गोल्ड ज्वैलरी मजबूत होती है और उसमें चमक भी आ जाती है तो वहीं यह आसानी टूटती नहीं. जबकि, ओरिजिनल यानी 99.99 प्रतिशत शुद्ध सोना को बड़ी ही आसानी से मोड़ा जा सकता या आकार दिया जा सकता है.
बाजार में सोना कैरेट में आता है. हर कैरेट अलग खूबी से लैस होता है और उसकी कीमत भी अलग-अलग होती है.
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध सोना होता है. यह 99.99 प्रतिशत शुद्ध होता है. इसमें किसी भी अन्य धातु की मिलावट नहीं होती है. एक तरह से यह सोने का सबसे प्योर रूप होता है. 24 कैरेट सोना की कीमत भी सबसे ज्यादा होती है. इस सोना का इस्तेमाल सिक्का, भगवान का प्रतीक रूप में सिक्का बनाने या गोल्ड बार बनाने में किया जाता है.
22 कैरेट सोना दूसरे दर्जे की शुद्धता वाला होता है. इस सोना में 91.67 प्रतिशत की शुद्धता होती है और बाकी 8.33 प्रतिशत अन्य धातुओं का मिश्रण होता है. 22 कैरेट सोना में चांदी और कॉपर की मिलावट की जाती है. 22 कैरेट गोल्ड से आभूषण बनाए जाते हैं, लेकिन 22 कैरेट सोने के आभूषणों को विशेष अवसर पर ही पहना जाता है. क्योंकि यह धातु बहुत सॉफ्ट होती है हल्की होती है, जिससे इसके टूटने या मुड़ने का खतरा रहता है.
18 कैरेट सोना तीसरे दर्जे का सोना होता है, क्योंकि यह 75 प्रतिशत गोल्ड होता और इसमें 25 प्रतिशत कॉपर और चांदी की मिलावट की जाती है. 18 कैरेट सोने में चांदी और कॉपर की अधिक मिलावट के चलते इसकी मजबूती बढ़ जाती है. इस तरह के सोना से बने आभूषण रोजाना पहने जा सकते हैं. इस तरह के गोल्ड का इस्तेमाल अंगूठी और गले की चेन में सबसे ज्यादा किया जाता है.
14 कैरेट सोने में सबसे ज्यादा अन्य धातुओं की मिलावट की जाती है. इसमें सिर्फ 58.3 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है और 41.7 प्रतिशत निकेल, सिल्वर, जिंक जैसी धातुओं का मिश्रण होता है. इस गोल्ड से ज्यादातर रत्न जड़े आभूषण बनाए जाते हैं, जिन्हें रोजाना पहना जा सकता है. 14 कैरेट गोल्ड से बने आभूषण काफी मजबूत होते हैं. लेकिन, इसकी कीमत बाकी कैरेट की तुलना में कम होती है.
ये भी पढ़ें - Gold Sales: सोना खरीदने में ग्रामीण और किसान सबसे आगे, सितंबर तिमाही के दौरान मांग में 10% का उछाल
10 कैरेट सोने में 41.7% सोना होता है और बाकी अन्य धातुओं का मिश्रण होता है. 10 कैरेट सोना को शुद्ध सोने का 10वां भाग भी कहा जाता है. सोना बाकी कैरेट के सोना से काफी मजबूत होता है और इसे आसानी से खरोंचा या मोड़ा नहीं जा सकता है. यह सख्त, अधिक मजबूत और सबसे सस्ता होता है.