
मध्यप्रदेश के गुना जिले के गणेशपुरा गांव में 40 वर्षीय किसान रामस्वरूप धाकड़ की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. गुना एसपी अंकित सोनी के अनुसार, पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों – नवीन, कन्हैया, हरीश, नितेश, महेंद्र, लोकेश, हुकुम और जितेंद्र – को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार देर रात यूपी की फतेहगढ़ सीमा के पास चार आरोपियों को पकड़ा गया, जो फरार होने की कोशिश कर रहे थे.
फिलहाल छह आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है. सभी आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
मृतक के परिजनों के मुताबिक, गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.
रविवार दोपहर रामस्वरूप अपने खेत जा रहा था, तभी महेंद्र नागर और उसके 10-15 साथियों ने उस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने लाठी-डंडों से पिटाई की और उस पर थार गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसके दोनों हाथ और पैर टूट गए.
रामस्वरूप को बचाने पहुंचे उसके भाई और दो बेटियों के साथ भी आरोपियों ने दुर्व्यवहार किया और उनके कपड़े फाड़ दिए. गंभीर रूप से घायल रामस्वरूप को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया. लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
इस मामले का मुख्य आरोपी महेंद्र नागर गणेशपुरा गांव का पूर्व सरपंच बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उसकी कई राजनेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे इस मामले में राजनीतिक संबंधों की चर्चा तेज हो गई है.
शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास (धारा 307) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था.
लेकिन रामस्वरूप की मौत के बाद अब धारा 302 (हत्या) जोड़ दी गई है.
पुलिस का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग की है.
प्रशासन ने इलाके में पुलिस बल बढ़ा दिया है ताकि शांति बनी रहे. गुना जिले का यह मामला एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन विवादों से बढ़ती हिंसा की ओर इशारा करता है. पुलिस की तत्परता से आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन न्याय तभी पूरा होगा जब बाकी फरार आरोपी भी पकड़ में आएंगे और दोषियों को सजा मिलेगी.
ये भी पढ़ें:
किसानों में तेजी से फैल रही किडनी की बीमारी, वजह आपको भी चौंका देगी
Cyclone Montha से आंध्र में तबाही, हजारों एकड़ फसलें चौपट, CM ने दिए ये निर्देश