Stubble Burning: पराली प्रबंधन मशीनों को बेचने पर सरकार सख्त, जांच के आदेश

Stubble Burning: पराली प्रबंधन मशीनों को बेचने पर सरकार सख्त, जांच के आदेश

पंजाब सरकार ने पराली प्रबंधन मशीनों की सब्सिडी में हो रहे घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं. किसानों द्वारा नियम तोड़कर मशीनों को जल्दी बेचने और फर्जी बिलों से करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है.

Farmers are selling the stubble burning machine againFarmers are selling the stubble burning machine again
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 14, 2025,
  • Updated Jul 14, 2025, 6:18 PM IST

पंजाब सरकार ने सब्सिडी पर खरीदी गई पराली प्रबंधन मशीनों की अवैध रीसेल (दोबारा बिक्री) के मामलों की जांच के आदेश दिए हैं. किसानों, किसान समूहों और कस्टम हायरिंग सेंटरों द्वारा खरीदी गई ये मशीनें सब्सिडी लेकर ली गई थीं, लेकिन कई मामलों में इन्हें तय अवधि से पहले बेच दिया गया.

5 साल तक मशीन न बेचने का नियम

सरकार द्वारा दी जा रही 50% सब्सिडी के तहत किसान ये मशीनें खरीदते हैं. नियमों के अनुसार, किसान को यह मशीन कम से कम 5 साल तक अपने पास रखना होता है. किसान इस शर्त को मानते हुए एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर भी करते हैं.

11,200 मशीनों पर पहली जांच शुरू

शुरुआत में करीब 11,200 मशीनों की जांच की जा रही है जो किसानों द्वारा केंद्र सरकार की योजना के तहत सब्सिडी पर खरीदी गई थीं. जांच में यह भी सामने आया है कि कई किसानों ने मशीनें एक या दो साल के भीतर बेच दीं, जो नियमों के खिलाफ है.

सोशल मीडिया पर चल रही है मशीनों की बिक्री

विभाग को कई शिकायतें मिली हैं कि 2023-24 में खरीदी गई मशीनें अब सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेची जा रही हैं. इस पर सख्त कार्रवाई के लिए कृषि निदेशक जसवंत सिंह ने सभी मुख्य कृषि अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे समाचार रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट्स को स्कैन करें और जिन किसानों ने मशीनें बेची हैं, उनसे सब्सिडी की पूरी राशि वसूलें.

फर्जी बिल और भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा

पहले की गई जांच में यह भी सामने आया है कि कई किसानों और अधिकारियों ने मिलकर फर्जी बिल तैयार किए और लगभग ₹140 करोड़ की सब्सिडी का घोटाला किया. इस मामले में कृषि विभाग के 900 से ज्यादा अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस भी जारी किए गए थे.

क्या है यह सब्सिडी योजना?

यह सब्सिडी केंद्र सरकार की "फसल अवशेषों के इन-सिचू प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा" योजना के तहत दी जाती है. इसके अंतर्गत किसानों को हैप्पी सीडर, रोटावेटर, स्ट्रॉ रीपर जैसी मशीनों पर सब्सिडी मिलती है, ताकि पराली जलाने की समस्या को रोका जा सके.

सरकार की सख्त चेतावनी

पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन किसानों, समूहों या केंद्रों ने मशीनों को जल्दी बेचकर नियमों का उल्लंघन किया है, उनसे पूरी सब्सिडी राशि और ब्याज समेत वसूली की जाएगी. साथ ही भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सरकार की यह कार्रवाई पराली जलाने से निपटने की गंभीरता को दर्शाती है. ऐसे मामलों में सख्ती जरूरी है ताकि किसानों को सही लाभ मिले और सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग न हो.

MORE NEWS

Read more!