बिजनौर में बखौफ दबंगों ने किसान की बेरहमी से की हत्या, पुरानी रंजिश में गई जान

बिजनौर में बखौफ दबंगों ने किसान की बेरहमी से की हत्या, पुरानी रंजिश में गई जान

बिजनौर में, अपराधी लगातार बेखौफ होते जा रहे हैं. उन्होंने एक किसान पर उसके घर में ही लाठियों और रॉड से बेरहमी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना पर लोगों के गुस्से के बाद, पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया और नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

बिजनौर में किसान की बेरहमी से हत्याबिजनौर में किसान की बेरहमी से हत्या
क‍िसान तक
  • Bijnor,
  • Sep 22, 2025,
  • Updated Sep 22, 2025, 11:59 AM IST

बिजनौर के शिवला कला थाने के अंतर्गत सेहा गांव में, पुरानी रंजिश के कारण, कुछ बदमाशों ने किसान चमन सिंह के घर पर हमला कर लाठियों और रॉड से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमला करने के बाद, बदमाश हथियार लहराते हुए भाग गए. जब ​​चमन सिंह का परिवार अस्पताल पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीण थाने पर जमा हो गए. चमन सिंह का परिवार और अन्य ग्रामीण उसकी लाश लेकर थाने पहुंचे और बाहर सड़क जाम कर दी.

पहले भी चमन पर हुआ था हमला

स्थिति की जानकारी मिलने पर, चांदपुर के सीओ देश दीपक मौके पर जांच के लिए पहुंचे. चमन के परिवार ने बताया कि उसका दुश्मन हरदीप और उसके साथियों ने पहले भी चमन पर हमला किया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उनका कहना था कि चमन की मौत इसी लापरवाही का नतीजा है.

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

बढ़ते विरोध को देखते हुए, एसपी अभिषेक जैन ने सेहा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया और जांच चांदपुर के सीओ को सौंप दी. स्थिति बिगड़ने पर, पुलिस ने चमन सिंह के बेटे राजन की शिकायत पर दो आरोपियों हरदीप और क्रिकेट को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुरानी रंजिश के कारण हुई हत्या

बिजनौर में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. 16 सितंबर को मोहम्मदपुर देवमल गांव में एक परिवार के इकलौते बेटे चंद्रशेकर की पुरानी रंजिश के कारण हत्या कर दी गई और उसकी लाश खेत में फेंक दी गई. उसके परिवार और अन्य ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और पूरे दिन मांडवर थाने में धरने पर बैठे. उनका आरोप था कि पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एक सांसद का करीबी है और पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. इसी वजह से वे थाने में धरने पर बैठे थे. (संजीव शर्मा का इनपुट)

ये भी पढ़ें:

Wheat Farming: पंजाब में तैयार गेहूं की इन तीन किस्‍मों ने हासिल किया नया मुकाम, ज्‍यादा उपज वाली टॉप किस्‍में 
Paddy Procurement: यूपी में धान खरीदी की तारीख का हुआ ऐलान, इतना बढ़कर मिलेगा MSP

MORE NEWS

Read more!