पंजाब के कई जिलों से निकाले जा रहे प्रवासी मजदूर! विरोध में उतरे उद्योग और बिजली मंत्री

पंजाब के कई जिलों से निकाले जा रहे प्रवासी मजदूर! विरोध में उतरे उद्योग और बिजली मंत्री

होशियारपुर में एक मजदूर द्वारा पांच साल के बच्चे के साथ जघन्य अपराध किया गया, जिसके खिलाफ कुछ लोग प्रवासी मजदूरों को पंजाब से निकाल रहें हैं, जिसे लेकर बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को निकालना सही नहीं.

पंजाब से निकाले जा रहे प्रवासी मजदूरपंजाब से निकाले जा रहे प्रवासी मजदूर
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 19, 2025,
  • Updated Sep 19, 2025, 3:52 PM IST

पंजाब के उद्योग और बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ने राज्य के कुछ हिस्सों में काम करने आए प्रवासी मजदूरों के खिलाफ बढ़ती श्रमिकों को समर्थन देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि भारत में कहीं भी प्रवासी मजदूरों के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. पंजाबी भी दूसरे राज्यों में काम करते हैं और अपना व्यवसाय चलाते हैं. हालांकि,  सभी हिंसक घटनाएं निंदनीय हैं और उनसे कानून के तहत सख्ती से निपटा जाएगा.

मजदूरों को निकालने की क्या है वजह

बता दें कि होशियारपुर में एक मजदूर द्वारा पांच साल के बच्चे के साथ जघन्य अपराध किया गया, जिसके खिलाफ कुछ लोग प्रवासी मजदूरों को पंजाब से निकाल रहे हैं. दरअसल, होशियारपुर, रोपड़, नवांशहर, मोहाली, बठिंडा और मलेरकोटला की कुछ पंचायतों द्वारा बिना दस्तावेज़ वाले मजदूरों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने और उन्हें गांव छोड़ने के लिए कहा है.

राज्य में मजदूरों की नहीं होगी कमी

अरोड़ा ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि राज्य में मजदूरों की कोई कमी नहीं होगी. इस बीच कई कृषि संघ, मजदूर संगठन भी प्रवासी मजदूरों के समर्थन में सामने आए हैं.  कीर्ति किसान यूनियन ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाने वाले अभियान का विरोध करने का आह्वान किया है और पंजाबियों से सतर्क रहने और इसका विरोध करने का आह्वान किया है. यूनियन के अध्यक्ष निर्भय सिंह धूडिके ने कहा कि प्रवासी मजदूर पंजाब की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

मजदूरों के समर्थन में कई संगठन

पंजाब खेत मजदूर यूनियन और ग्रामीण और कृषि मजदूर संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने होशियारपुर में एक मजदूर द्वारा पांच साल के बच्चे के साथ किए गए जघन्य अपराध की निंदा की, लेकिन लोगों से सभी प्रवासियों के ख़िलाफ़ नफ़रत भरे अभियान को अस्वीकार करने और उसका विरोध करने का आग्रह किया.

मजदूरों को पंजाब से निकालना गलत

आनंदपुर साहिब के नगर परिषद अध्यक्ष हरजीत सिंह जीता ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए कड़ा रुख अपनाया है. जीता ने पुलिस और रोपड़ एसएसपी के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बदमाशों के एक समूह ने उत्तर प्रदेश और बिहार के तीर्थयात्रियों को पवित्र शहर से बाहर निकालने और उन्हें ट्रेनों में बिठाने का प्रयास किया. जीता ने बताया कि आनंदपुर साहिब में यह घटना 16 सितंबर की देर रात को हुई. उन्होंने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप देखीं, जिनमें कुछ उपद्रवी तख्त श्री केसगढ़ साहिब परिसर के अंदर उत्तर प्रदेश और बिहार के तीर्थयात्रियों को धमका रहे थे.

MORE NEWS

Read more!