अमूल (GCMMF) ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट पैक्स की खुदरा कीमतों में कटौती की है. कंपनी ने बताया कि जीएसटी दरों में कमी का पूरा फायदा अब ग्राहकों को मिलेगा. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. फेडरेशन ने कहा कि यह कटौती घी, मक्खन, दूध, आइसक्रीम, चीज़, पनीर, चॉकलेट्स, बेकरी प्रोडक्ट्स, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क और अन्य कैटेगरीज में की गई है.
नए जीएसटी के बाद अब 100 ग्राम मक्खन का एमआरपी 62 रुपये से घटकर 58 रुपये होगा, जबकि घी की कीमत 40 रुपये घटकर 610 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. इसी तरह 1 किलो प्रोसेस्ड चीज़ ब्लॉक की कीमत 575 रुपये से घटाकर 545 रुपये और 200 ग्राम फ्रोजन पनीर की कीमत 99 रुपये से घटाकर 95 रुपये कर दी गई है.
अमूल का कहना है कि कीमतों में कमी से डेयरी उत्पादों की खपत बढ़ेगी. खासकर आइसक्रीम, मक्खन और चीज़ जैसे आइटम्स की बिक्री में इजाफा होगा. 36 लाख किसानों की सहकारी संस्था जीसीएमएमएफ ने उम्मीद जताई कि इस कदम से मांग बढ़ेगी और कारोबार में इजाफा होगा.
वहीं, आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि 22 सितंबर से देशभर में लागू होने वाली नई जीएसटी दरों के बाद वेरका ब्रांड के दूध और डेयरी उत्पादों की कीमतों में काफी कमी आएगी. उन्होंने बताया कि राज्य समर्थित किसान सहकारी संस्था मिल्कफेड के इस भरोसेमंद ब्रांड ने अपने लोकप्रिय उत्पादों पर मूल्य संशोधन कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वेरका घी की कीमतें 30-35 रुपये प्रति लीटर/किलो कम होंगी. इसी तरह, टेबल बटर पर 30 रुपये, अनसाल्टेड बटर पर 35 रुपये, प्रोसेस्ड चीज़ पर 20 रुपये, और यूएचटी दूध (स्टैंडर्ड, टोन्ड और डबल टोन्ड) पर 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. इसके अलावा, आइसक्रीम (गैलन, ब्रिक और टब) पर 10 रुपये प्रति लीटर और पनीर पर 15 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत कम की गई है.
इससे पहले मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से अपने प्रोडक्ट्स के दाम कम करने का ऐलान किया था. मदर डेयरी ने प्रेस रिलीज में बताया था कि अब 1 लीटर का यूएचटी दूध पैक 2 रुपये सस्ता होगा. अब तक 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध की कीमत 77 रुपये है, जो 22 तारीख से 2 रुपये कम होकर 75 रुपये हो जाएगी.
वहीं, गुरुवार को हेरिटेज फूड्स लिमिटेड ने भी अपने डेयरी उत्पादों पर जीएसटी कटौती का ऐलान कर दिया, जो ‘GST 2.0’ के परिणामस्वरूप 22 सितंबर, 2025 से लागू होगा. इस फैसले से कंपनी के यूएचटी दूध से लेकर चीज़ तक कई डेयरी उत्पाद सस्ते हो जाएंगे. (पीटीआई)