Gold Purity: धनतेरस पर कहीं नकली सोना तो नहीं खरीद रहे आप? इन 4 तरीकों से करें पता

Gold Purity: धनतेरस पर कहीं नकली सोना तो नहीं खरीद रहे आप? इन 4 तरीकों से करें पता

धनतेरस और दीपावली पर्व के चलते बाजारों में सोना खरीदने की शुरुआत हो चुकी है. सोने की शुद्धता का परीक्षण करने का प्रश्न हजारों वर्षों से जीवित है और लगातार सटीक तरीके ईजाद किए जा रहे हैं. यहां 4 तरीके बताए गए हैं जो आपको असली यानी शुद्ध सोना खरीदने में मदद करते हैं और नकली सोने में पैसे फंसाने से बचाते हैं.

सोने की शुद्धता का परीक्षण करने का प्रश्न हजारों वर्षों से जीवित है और लगातार सटीक तरीके ईजाद किए जा रहे हैं.सोने की शुद्धता का परीक्षण करने का प्रश्न हजारों वर्षों से जीवित है और लगातार सटीक तरीके ईजाद किए जा रहे हैं.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Nov 07, 2023,
  • Updated Nov 07, 2023, 12:05 PM IST

धनतेरस और दीपावली पर्व के चलते बाजारों में सोना खरीदने की शुरुआत हो चुकी है. सोना सबसे लोकप्रिय और कीमती धातुओं में से एक है. इसका इस्तेमाल लोग आभूषण, निवेश और अन्य उद्देश्यों के लिए करते हैं. हालांकि, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपको अपने पैसे का सही मूल्य यानी असली गोल्ड मिल रहा है, इसके लिए उसकी शुद्धता जांचना जरूरी है. सोने की शुद्धता का परीक्षण करने का प्रश्न हजारों वर्षों से जीवित है और लगातार सटीक तरीके ईजाद किए जा रहे हैं. लेकिन इन तकनीकों के बावजूद अधिकांश समय सोने का बाजार अभी भी विश्वास और प्रतिष्ठा पर चलता है.सोना की शुद्धता को 4 तरीकों से पता कर सकते हैं. 

9 अंकों का अल्फा न्यूमेरिक कोड (HUID Number)

बेचे गए सोने के प्रत्येक टुकड़े के लिए छह अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड यानी एचयूआईडी (HUID Number) दिया जाता है. 1 अप्रैल 2023 से पहले यह कोड केवल चार अंकों का होता था. नियमों में बदलावों के तहत अब छह अंकों का न्यूमेरिक कोड अनिवार्य है, जो वास्तविक जौहरी और जांच केंद्र तक सोने की शुद्धता का बड़े स्तर पर पता लगाने में सक्षम बनाता है.

सोना खरीदारों के पास अब बीआईएस केयर ऐप्लीकेशन डाउनलोड करने और उपयोग करने का विकल्प मौजूद है, जो एचयूआईडी (HUID Number) की प्रामाणिकता को वेरीफाई करने में मदद करता है. ऐप में वेरीफाई एचयूआईडी सुविधा का उपयोग करके सोना खरीदार एचयूआईडी नंबर दर्ज कर इसकी असलियत और वैलिडिटी की पुष्टि एप्लीकेशन कर देता है. 

बीआईएस मार्क

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) मार्क या निशान त्रिकोण का प्रतीक है. हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की नॉन नेगोशिएबल फीचर होता है जो सोने की शुद्धता के विश्वसनीय संकेतकों में से एक है.

बिल ब्रेकअप 

सोना खरीदारों को जौहरी या विक्रेता से डिटेल्ड बिल ब्रेकअप लेना चाहिए. इसकी मदद से जांच और हॉलमार्किंग केंद्रों (AHCs) के जरिए निर्धारित मूल्य के साथ हॉलमार्किंग कॉस्ट की जांच करनी चाहिए. बिल ब्रेकअप में किसी भी तरह की गलत जानकारी मिलने का मतलब है कि आप विक्रेता के जरिए ठगे गए हैं. 

ये भी पढ़ें - Gold Sales: सोना खरीदने में ग्रामीण और किसान सबसे आगे, सितंबर तिमाही के दौरान मांग में 10% का उछाल 

बीआईएस वेरीफाई स्टोर्स 

सोना हमेशा विश्वसनीय और वेरीफाई स्टोर्स या विक्रेताओं से खरीदना चाहिए. बीआईएस की ओर से निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार स्टोर का पता वेरीफाई करना जरूरी है. यह कदम खरीदारी की वैधता को और मजबूत करता है.

MORE NEWS

Read more!