Onion Price: प्‍याज की गिरती कीमतों ने बढ़ाई किसानों की चिंता, 28 जुलाई को बड़ी मीटिंग 

Onion Price: प्‍याज की गिरती कीमतों ने बढ़ाई किसानों की चिंता, 28 जुलाई को बड़ी मीटिंग 

Onion Price: सोमवार, 28 जुलाई को दोपहर 2 बजे महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक किसान संघ के संस्थापक अध्यक्ष भरत दिघोले की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और किसानों की एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी. संगठन के नासिक जिला अध्यक्ष जयदीप भदाणे और जिला युवा अध्यक्ष केदारनाथ नवले की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है. यह बैठक लासलगांव कृषि उत्पाद बाजार समिति (APMC) के प्याज बाजार में आयोजित होगी.

onion mandi priceonion mandi price
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Jul 26, 2025,
  • Updated Jul 26, 2025, 10:38 AM IST

प्याज के गिरते दामों ने महाराष्ट्र के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. राज्य की मंडियों में किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा, जिससे वे भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. इसी समस्या को लेकर महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक किसान संघ ने 28 जुलाई को एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें भविष्य की रणनीति तय की जाएगी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की तैयारी की जा रही है. 

APMC में होगी मीटिंग 

सोमवार, 28 जुलाई को दोपहर 2 बजे महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक किसान संघ के संस्थापक अध्यक्ष भरत दिघोले की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और किसानों की एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी. संगठन के नासिक जिला अध्यक्ष जयदीप भदाणे और जिला युवा अध्यक्ष केदारनाथ नवले की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है. जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार यह बैठक लासलगांव कृषि उत्पाद बाजार समिति (APMC) के प्याज बाजार में आयोजित होगी. इस मीटिंग में प्याज के बाजार मूल्य की गंभीर स्थिति पर चर्चा की जाएगी. 

आर्थिक तंगी से गुजरते किसान 

वर्तमान में राज्य की कई बाजार समितियों में प्याज के दाम बेहद कम मिल रहे हैं. किसान भारी आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं क्योंकि वो उत्पादन लागत तक वसूल नहीं कर पा रहे हैं. किसानों का मानना है कि इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करना बहुत जरूरी हो गया है. इसी मकसद से इस मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है. इसमें एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा और जरूरी उपायों का सुझाव दिया जाएगा. जयदीप भदाणे और केदारनाथ नवले ने बताया कि इस बैठक में संगठन के राज्य, संभाग, जिला और तालुका स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. 

क्‍या होंगे मीटिंग के मसले 

मीटिंग के प्रमुख मुद्दे इस प्रकार हैं:

  • प्याज के वर्तमान बाजार मूल्य की समीक्षा
  • किसानों की उत्पादन लागत और हुए नुकसान की रूपरेखा तैयार करना
  • सरकारी सब्सिडी, हस्तक्षेप खरीद या न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के संबंध में मांगें प्रस्तुत करना
  • मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले वक्तव्य का मसौदा तैयार करना
  • नैफेड और एनसीसीएफ को किसानों के खर्च पर प्याज की खरीद के लिए बाध्य करना
  • आगामी आंदोलन की दिशा और रणनीति तय करना

प्‍याज की खरीद में धांधली 

प्‍याज के किसान पहले ही गिरती कीमतों की वजह से परेशान थे लेकिन अब भ्रष्‍टाचार ने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. राज्‍य के एंटी-करप्‍शन डिपार्टमेंट ने अब उन शिकायतों पर ध्‍यान केंद्रित किया है जो प्‍याज की खरीद में घूसखोरी और दूसरी अनियमितताओं से जुड़ी हुई हैं. विभाग ने इसके साथ ही कड़े कदम उठाने का ऐलान किया है ताकि खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी रखा जा सके.  

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!