गर्मी के दिन आते ही सड़कों के किनारे नारियल पानी की दुकान या ठेले नजर आने लगते हैं. कई लोगों को नारियल पानी काफी पसंद भी होता है. ये पानी स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. यह एक प्राकृतिक और ताजा पेय पदार्थ है, जो पोटेशियम जैसे आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है. इसलिए गर्मी के दिनों में लोग खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए बड़े ही चाव से पीते हैं. बता दें कि नारियल पानी फैट फ्री होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं. ऐसे में गर्मियों में प्यास बुझाने के अलावा इसे पीने से पहले एक बार नारियल पानी के कुछ फायदे जरूर जान लें.
नारियल पानी एक ऐसा पेय पदार्थ है, जो कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह हाईड्रेशन के लिए एक अच्छा विकल्प है और इसमें प्राकृतिक रूप से मीठा स्वाद होता है. नारियल पानी इन दिनों एक ट्रेंडी ड्रिंक बनते जा रहा है. इसमें पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. यह हाइड्रेशन में मदद करता है और कई तरह की समस्याओं से राहत दिलाता है.
ये भी पढ़ें:- केसर ही नहीं शकरकंद में भी मिलाए जा रहे हैं केमिकल, इन आसान टेस्ट से लगाएं पता
लोगों में ये सवाल बना रहता है कि नारियल पानी को किस टाइम पीना चाहिए. कुछ लोग इसे खाली पेट पीना फायदेमंद मानते हैं तो कुछ दोपहर के समय. ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, इसे पीने का बेस्ट टाइम मॉर्निंग में है. इसे हैवी मील के साथ या इसके बाद नहीं पीना चाहिए. वहीं, जिन लोगों को एसिडिटी या सीने में जलन की समस्या हो उन्हें नारियल पानी को खाली पेट पीना चाहिए. वैसे इस हेल्दी ड्रिंक को खाली पेट पीने के और भी कई फायदे हैं. सुबह-सुबह इसे पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है जिसका बेनिफिट वेट लॉस में मिलता है. आप चाहें तो हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह पर इसे दोपहर के समय भी पी सकते हैं.