केंद्रीय बलों में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सिपाही भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. CISF के इस भर्ती अभियान के जरिए 1000 से ज्यादा पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. 12वीं पास और फिजिकली फिट युवा आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
CISF ने कॉन्स्टेबल/फायरमैन भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू हो गई है और 30 सितंबर 2024 तक चलेगी. सुरक्षा बल की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सीआईएसएफ द्वारा कॉन्स्टेबल के कुल 1130 पदों को भरा जाएगा. अनारक्षित वर्ग के लिए 466 पद रखे गए हैं. वहीं, ओबीसी कैंडिडेट के लिए 236 पद आरक्षित हैं. EWS कैटगरी के कैंडिडेट्स के 114 पद फिक्स किए गए हैं. अनुसूचित जाति के 153 और अनुसूचित जनजाति के 161 पद आरक्षित किए गए हैं.
CISF ने कॉन्स्टेबल भर्ती नोटीफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं, अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क 100 रुपये है. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और भूतपूर्व सैनिक (ESM) के उम्मीदवार जो आरक्षण के लिए पात्र हैं, उन्हें शुल्क के में छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और UPI का उपयोग करके या SBI चालान बनाकर SBI शाखाओं में नकद के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाC आयोजित किया जाएगा. इस पद पर सैलरी पे लेवल- 3 के अनुसार दी जाएगी. यानी कि कैंडिडेट को 21,700 से 69,100 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.