देश में किसानों को कृषि की नई तकनीकों से अवगत कराने के साथ ही उन्नत बीज, कृषि यंत्र, मिट्टी एवं पानी की जांच आदि के लिए कृषि मेले का आयोजन किया जाता है. इस क्रम में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर (सीएसए) द्वारा दो दिवसीय( 24 से 25 अक्टूबर 2024) अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय किसान मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा. जिसमें किसानों को रबी फसलों से संबंधित बीजों की भी उपलब्धता रहेगी.
निदेशक प्रसार डॉ आरके यादव ने बताया कि आगामी दो दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 24 से 25 अक्टूबर 2024 तक विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के सामने परिसर में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मेले में गैर सरकारी संस्थाओं, आईसीएआर, सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं कृषि अनुसंधान संस्थानों के भी स्टॉल लगाए जाएंगे. मेले के पहले दिन 5 हजार से अधिक किसानों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं निजी क्षेत्रों की कंपनियों द्वारा नई तकनीकों की जानकारी देने के लिए स्टाल लगाए जाएंगे. मेले में किसानों को रबी फसलों की उन्नत किस्मों का प्रमाणित बीज उपलब्ध करवाने के लिए समुचित प्रबंधन किए गए हैं. मेले के शुभारंभ के अवसर पर किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा.
चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें जापानी विशेषज्ञ शामिल होंगे. इस मेले के दौरान, प्रदेश के किसानों को जापानी तकनीकियों और उपकरणों के बारे में जानकारी दी जाएगी. विशेषज्ञ यह भी बताएंगे कि कैसे इन तकनीकों का उपयोग करके किसान अपनी खेती को और भी अधिक आसान बना सकते हैं और फसल उत्पादन में वृद्धि कर सकते हैं. बता दें कि केंद्र और प्रदेश सरकारें लगातार किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से कृषि क्षेत्र में सुधार और प्रगति के लिए प्रयासरत हैं.