Army Canteen Product: केंद्रीय पुलिस कैंटीन में सस्ता हुआ सामान, सरकार ने 50 फीसदी जीएसटी छूट को मंजूरी दी 

Army Canteen Product: केंद्रीय पुलिस कैंटीन में सस्ता हुआ सामान, सरकार ने 50 फीसदी जीएसटी छूट को मंजूरी दी 

केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कैंटीन से सामान खरीद पर लगने वाली जीएसटी में 50 फीसदी छूट को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (KPKB) या केंद्रीय पुलिस वेलफेयर स्टोर से घरेलू सामान, ग्रॉसरी, कपड़े समेत कई अन्य तरह के सामान खरीदना सस्ता हो जाएगा. इन कैंटीन को आर्मी कैंटीन के नाम से भी जाना जाता है.

आर्मी कैंटीन में सामान सस्ता मिलेगा.आर्मी कैंटीन में सामान सस्ता मिलेगा.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 12, 2024,
  • Updated Mar 12, 2024, 11:33 AM IST

केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कैंटीन से सामान खरीद पर लगने वाली जीएसटी में 50 फीसदी छूट को मंजूरी दे दी है. पूर्व अर्धसैनिक बलों की वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि गृह मंत्रालय के फैसले से केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (KPKB) या केंद्रीय पुलिस वेलफेयर स्टोर से घरेलू सामान, ग्रॉसरी, कपड़े समेत कई अन्य तरह के सामान खरीदना सस्ता हो जाएगा. इससे सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के जवान या उनके परिवारों को लाभ मिलेगा. यह आदेश 1 अप्रैल से लागू होगा. 

1700 कैंटीन पर सस्ता मिलेगा सामान 

केंद्र सरकार ने केंद्रीय पुलिस कैंटीन के देशव्यापी नेटवर्क से सामान खरीदने पर सीएपीएफ कर्मियों के लिए 50 प्रतिशत जीएसटी सहायता को मंजूरी दे दी है. पूर्व अर्धसैनिक बलों की वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (केपीकेबी) या केंद्रीय पुलिस वेलफेयर स्टोर के लिए आए आदेश का स्वागत किया है. केपीकेबी देश के विभिन्न राज्यों में स्थित 1,700 से अधिक कैंटीन की चेन चलाता है.

बीपीआरडी और एनसीआरबी के कर्मियों को भी मिलेगा लाभ 

गृह मंत्रालय के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी शामिल हैं. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इन सशस्त्र पुलिस बलों के जवान या उनके परिवार केपीकेबी की इन कैंटीनों से 50 फीसदी जीएसटी छूट के साथ सामान की खरीदारी कर पाएंगे. इसके अलावा केंद्रीय पुलिस संगठन बीपीआरडी और एनसीआरबी से जुड़ कर्मचारी और उनके परिवार भी कैंटीन से छूट के साथ सामान खरीद सकेंगे. बता दें कि इन बलों के कर्मियों को देश और विदेश में विभिन्न प्रकार की सुरक्षा जिम्मेदारियां निभाने का काम सौंपा जाता है.

जीएसटी पर छूट का आदेश 1 अप्रैल से लागू होगा 

पूर्व अर्धसैनिक बलों की एसोसिएशन के महासचिव रनबीर सिंह ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया है. कहा कि 20 लाख सेवारत और सेवानिवृत्त अर्धसैनिक कर्मियों और उनके परिवारों के लिए सरकार की ओर से यह होली उपहार है. एसोसिएशन ने कहा कि कैंटीन से खरीदी जाने वाली वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में 50 प्रतिशत की सहायता अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत से यानी 1 अप्रैल से लागू की जाएगी.

केंद्रीय कैंटीन सालाना 2800 करोड़ का कारोबार 

केंद्रीय पुलिस कैंटीन केंद्रीय सशस्त्र बलों से सेवानिवृत्त कर्मियों के अलावा इन बलों के लगभग 10 लाख कर्मियों के परिवार के करीब 50 लाख सदस्यों को विभिन्न प्रकार के घरेलू उत्पाद, किराने का सामान, कपड़े और वाहन समेत अन्य वस्तुओं की बिक्री करती है. केंद्रीय पुलिस कैंटीन इस बिक्री से अनुमानित सालाना 2,800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करती हैं. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!