Business Idea: आज के समय में बहुत से लोग खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन जानकारी की कमी और पूंजी की समस्या उनके रास्ते में बाधा बनती है. ऐसे में भारत सरकार ने युवाओं, महिलाओं और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनके तहत बिना गारंटी लोन, सब्सिडी और ट्रेनिंग जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. इन योजनाओं के ज़रिए आप घर बैठे खाद की दुकान, डेयरी, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, या ऑनलाइन स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं.
यहां हम आपको 4 प्रमुख सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं जो बिजनेस शुरू करने में आपकी मदद कर सकती हैं.
PMMY छोटे व्यापारियों और स्वरोजगार करने वालों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत 3 तरह के लोन मिलते हैं:
इस योजना की खास बात यह है कि इसके तहत बिना किसी गारंटी के लोन मिलता है.
गांव के दुकानदार, महिलाएं, सर्विस प्रोवाइडर, कारीगर आदि किराना दुकान, साइकल रिपेयरिंग, सिलाई सेंटर या मसाला पीसने जैसी यूनिट खोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सरहद पर बाड़ के उस पार खेती शुरू, किसानों को अपने खेत तक जाने की इजाजत मिली
जो किसान या ग्रामीण लोग पशुपालन से जुड़कर आमदनी बढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए यह योजना बेहद फायदेमंद है. सरकार इस योजना के तहत डेयरी फार्म, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि के लिए लोन और सब्सिडी देती है.
छोटे किसान, बेरोजगार युवा, महिला उद्यमी और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Animal Care: गर्मी के दौरान पशुओं में पानी की कमी को 7 लक्षणों से पहचाने, वर्ना ये होंगे नुकसान
इस योजना का मकसद ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है. योजना के तहत अगर आप टेलरिंग यूनिट, आटा-चक्की, फर्नीचर वर्कशॉप, अगरबत्ती या मसाला यूनिट खोलना चाहते हैं, तो सरकार आपको लोन के साथ सब्सिडी भी देती है.
18 साल से ऊपर के युवा जो कम से कम 8वीं पास हों और जिन्होंने किसी अन्य सरकारी योजना से पहले सब्सिडी न ली हो.
अगर आपके पास नया और इनोवेटिव आइडिया है, तो स्टार्टअप इंडिया योजना आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है. इसके तहत:
ऐसे उद्यमी जिनकी कंपनी 5 साल से कम पुरानी है और जिनका सालाना टर्नओवर 100 करोड़ से कम है. इस योजना के अंतर्गत 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक लोन मिल सकता है. एससी, एसटी और महिला उद्यमियों को विशेष लाभ दिया जाता है.