जब भी हम सेब के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहली तस्वीर हमारे दिमाग में लाल सेब की आती है. सेब का रंग जितना लाल होगा, उसकी कीमत उतनी ही अधिक होगी. इतना ही नहीं लोग सेब की पहचान उसके रंग को देखकर भी करते हैं. हालाँकि, पिछले कुछ समय से बाजारों में हरे सेब की मांग भी बढ़ रही है. जिसे ग्रीन एप्पल के नाम से जाना जाता है. लेकिन इन दिनों ब्लैक एप्पल की चर्चा बाजार में काफी अधिक है. इसे Black Diamond Apple के नाम से भी जाना जाता है. क्या है इस काले सेव की खासियत आइए जानते हैं.
दुनिया में सेब की 100 से भी ज्यादा किस्में पाई जाती हैं, उनमें से एक है 'ब्लैक डायमंड एप्पल'. यह सेब की एक दुर्लभ किस्म है जो हर जगह आसानी से उपलब्ध नहीं होती है और न ही इसे कहीं उगाया जा सकता है. काले रंग का यह सेब गहरे बैंगनी रंग का होता है और तिब्बत की पहाड़ियों पर उगाया जाता है. यहां के निवासी इस फल को 'हुआ निउ' के नाम से जानते हैं. इसकी खेती समुद्र तल से काफी ऊंचाई पर पहाड़ों में की जाती है. कहा जाता है कि ब्लैक डायमंड एप्पल के काले रंग के पीछे का कारण दिन के समय इन फलों पर पड़ने वाली पराबैंगनी किरणें हैं, जिसके कारण इनका रंग गहरा बैंगनी हो जाता है.
इस काले रंग के सेब की खेती बहुत पुरानी नहीं है, इसकी खेती साल 2015 में शुरू हुई थी. आपको बता दें कि इन काले सेब (सेब के फायदे) की खपत बीजिंग, गुआंगज़ौ, शंघाई और शेन्ज़ेन के सुपरमार्केट में सबसे ज्यादा है. ब्लैक डायमंड एप्पल की औसत कीमत की बात करें तो यह 50 युआन यानी 500 रुपये है.