हरियाणा के किसानों-मजदूरों को बड़ी राहत, लोन पर ब्‍याज माफी के लिए शुरू हुई योजना, पढ़ें डिटेल

हरियाणा के किसानों-मजदूरों को बड़ी राहत, लोन पर ब्‍याज माफी के लिए शुरू हुई योजना, पढ़ें डिटेल

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने पैक्स किसानों के अतिदेय ऋण निपटान के लिए एकमुश्त योजना शुरू की है. मूल राशि जमा करने पर 6.81 लाख किसानों को 2,266 करोड़ रुपये की ब्याज माफी मिलेगी. मृत किसानों के 2.25 लाख परिवार भी लाभान्वित होंगे. किसान बाद में नया लोन भी ले सकेंगे.

Haryana CM, Nayab Singh Saini, Haryana CM, Nayab Singh Saini,
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 10, 2025,
  • Updated Dec 10, 2025, 6:39 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) से जुड़े किसानों को बड़ी राहत देते हुए बकाया अतिदेय ऋणों (Overdue Loans) के निपटान के लिए एकमुश्त निपटान योजना की घोषणा की है. यह योजना 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेगी. मुख्यमंत्री बुधवार को सिविल सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी उपस्थित रहे.

मूल राशि समित‍ि के खातों में करानी होगी जमा

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में बजट सत्र 2025-26 में किसानों की पैक्स की तरफ बकाया अतिदेय लोन के निपटान के लिए योजना लाने की घोषणा की थी. इसी के अनुरूप आज यह योजना लाई गई है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पैक्स से लोन लेने वाले किसान अगर अपने लोन की मूल राशि समिति के खातों में जमा करवाते हैं तो उनका पूरा बकाया ब्याज माफ किया जाएगा.

6.81 लाख किसानों-मजदूरों को होगा फायदा

इस योजना के तहत राज्य के 6,81,182 किसानों और गरीब मजदूरों का 2,266 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना उन सभी कर्जदार किसानों के लिए हैं, जिन्होंने फसली लोन, काश्तकार लोन या दुकानदारी के लिए लोन लिया है, जो 30 सितंबर, 2024 को अतिदेय हो चुके हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

मृतकों के परिवार को भी ब्‍याज से राहत

इसके अलावा, इस योजना का लाभ 2.25 लाख मृत किसानों के परिवार भी उठा सकते हैं. अगर उनके वारिस मूल राशि को जमा करवाते हैं तो उन्हें भी ब्याज राशि की माफी का लाभ मिलेगा. यह राशि लगभग 900 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत मूल राशि समिति में जमा करने के बाद किसान एक महीने बाद अपनी जरूरत अगली फसल के लिए तीन किस्तों में नया लोन भी ले सकते हैं.

इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और वित्तायुक्त डॉ सुमिता मिश्रा, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजेंद्र कुमार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव श्री प्रभजोत सिंह, कृषि विभाग के निदेशक राजनारायण कौशिक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के निदेशक अमित खत्री, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव यश पाल, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) वर्षा खांगवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय उपस्थित थे.

MORE NEWS

Read more!