Saving Scheme: बुढ़ापे में पैसा बचाने की ये स्कीम है बेस्ट, गारंटी रिटर्न मिलेगा और पैसा डूबने का खतरा भी नहीं 

Saving Scheme: बुढ़ापे में पैसा बचाने की ये स्कीम है बेस्ट, गारंटी रिटर्न मिलेगा और पैसा डूबने का खतरा भी नहीं 

अगर आप बुढ़ापे में अपनी रकम पर मोटी बचत करना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट बेहतर निवेश विकल्प हो सकता है. एफडी में आपका पैसा डूबता नहीं है और गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है.

Best Fixed Deposit ​for Senior citizensBest Fixed Deposit ​for Senior citizens
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Jan 08, 2024,
  • Updated Jan 08, 2024, 4:39 PM IST

अगर आप बुढ़ापे में अपनी रकम पर मोटी बचत करना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यदि रिटायर हो चुके हैं या किसी संपत्ति से आपको रकम हासिल हुई है तो आप बुढ़ापे में अच्छी बचत के लिए एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. एफडी की खासियत है कि इसमें आपका पैसा डूबता नहीं है और गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. बुजुर्गों के लिए कई सरकारी और निजी बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. जबकि, सामान्य नागरिकों की तुलना में अधिक ब्याज दर भी देते हैं. कई बैंक 3 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों 8.1% तक ब्याज दर का लाभ दे रहे हैं. 

डीसीबी बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें

डीसीबी बैंक (DCB Bank) वरिष्ठ नागरिकों को 26 महीने से 37 महीने से कम अवधि के बीच मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 8.1% की ब्याज दर देता है. 

आरबीएल बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें

आरबीएल बैंक (RBL Bank) 24 महीने 1 दिन से 36 महीने के बीच मेच्योर होने होने वाली एफडी स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. 

इंडसइंड बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) 2 साल 9 महीने से 3 साल 3 महीने के बीच मेच्योर होने वाली वरिष्ठ नागरिकों की एफडी पर 8 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. 

आईडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें

आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) वरिष्ठ नागरिकों की 2 साल 1 दिन से 3 साल के बीच मेच्योर होने वाली FD पर 7.75% की ब्याज दर दे रहा है. 

बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें

बंधन बैंक (Bandhan Bank) 3 साल से 5 साल के बीच मेच्योर होने वाली वरिष्ठ नागरिकों की FD पर 7.75% की ब्याज दर देता है. 

आईसीआईसीआई बैंक एफडी दरें

ICICI बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 2 साल 1 दिन से 3 साल के बीच मेच्योर होने वाली FD पर 7.5% की ब्याज दर देता है. 

एफडी पर टीडीएस कब काटा जाता है?

एफडी में निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान देना चाहिए कि यदि किसी विशेष बैंक में सभी एफडी से ब्याज के रूप में कमाई गई रकम 50,000 रुपये से अधिक है तो बैंक टीडीएस कटौती करेगा. फिलहाल टीडीएस कटौती दर 10 फीसदी है. वहीं, यदि कोई वरिष्ठ नागरिक पैन नहीं देता है तो टीडीएस कटौती 20 फीसदी होगी.

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!