अप्रैल महीने में कई पर्व और जयंती पड़ रही हैं, जिसके चलते इस महीने करीब 14 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार अप्रैल में ईद, गुड़ी पड़वा और राम नवमी समेत कई पर्व और त्योहार मनाए जाएंगे. इन दिनों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, राज्यवार बैंकों की छुट्टी में बदलाव हो सकता है. ग्राहकों को बैंक जाने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जिस राज्य में रह रहे हैं, वहां की बैंक अवकाश सूची की जांच ली जाए, ताकि ऐन वक्त पर परेशानी से बचा जा सके.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार अप्रैल महीने में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार समेत विभिन्न राज्यों में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. अप्रैल में पड़ने वाली छुट्टियों में बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन, जुमात-उल-विदा, गुढ़ी पड़वा, उगादी महोत्सव, तेलुगु नव वर्ष दिवस, साजिबू नोंगमापानबा (चेइराओबा), प्रथम नवरात्र, रमजान-ईद (ईद-उल-फितर), बोहाग बिहू, चेराओबा, बैसाखी, बीजू महोत्सव, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस, श्री राम नवमी (चैते दसैन), गरिया पूजा आदि पर्व त्योहार के चलते बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.
अप्रैल में बैंक अवकाश राज्यवार सूची
- 1 अप्रैल 2024 सोमवार: बैंकों को अपने वार्षिक खाते बंद करने में सक्षम बनाने के लिए, मिजोरम, चंडीगढ़, सिक्किम, बंगाल, हिमाचल प्रदेश और मेघालय को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- 5 अप्रैल (शुक्रवार)- बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन, जुमात-उल-विदा के चलते हैदराबाद-तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे.
- 7 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 9 अप्रैल (मंगलवार) - गुड़ी पड़वा, उगादी महोत्सव, तेलुगु नव वर्ष दिवस, साजिबू नोंगमापानबा (चेइराओबा), पहला नवरात्र के चलते महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश, हैदराबाद - तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर, गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
- 10 अप्रैल (बुधवार)- रमजान-ईद (ईद-उल-फितर): केरल में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.
- 11 अप्रैल (गुरुवार)- रमज़ान-ईद (ईद-उल-फितर) (पहला शवाल): चंडीगढ़, सिक्किम, केरल और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- 13 अप्रैल (दूसरा शनिवार)- बोहाग बिहू, चेइराओबा, बैसाखी, बीजू महोत्सव के मौके पर त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 15 अप्रैल (सोमवार)- बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस के अवसर पर असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- 16 अप्रैल (मंगलवार)- राम नवमी (चैते दसैन) के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- 20 अप्रैल (तीसरा शनिवार)- गरिया पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद हैं.
- 21 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 27 अप्रैल (शनिवार)- माह का चौथा शनिवार होने के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 28 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें -