नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने हाल ही में ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF) 2025 के दौरान AgriSURE फंड के तहत पहला निवेश करने की घोषणा की. यह फंड केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय और NABARD के द्वारा एक साथ शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में नवाचार और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है.
AgriSURE फंड के तहत NABARD ने Fambo Innovation Pvt Ltd में पहला निवेश किया है. यह स्टार्टअप कृषि-खाद्य आपूर्ति श्रृंखला में क्रांति ला रहा है. Fambo किसानों और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को सीधे फूड बिजनेस जैसे क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स और क्लाउड किचन से जोड़ता है. इससे किसानों को बेहतर बाजार मिलता है और बिचौलियों की भूमिका कम होती है.
ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में NABARD ने अपने द्वारा समर्थित कई इनोवेटिव स्टार्टअप्स को मंच प्रदान किया, जो ग्रामीण भारत में तकनीक के माध्यम से बदलाव ला रहे हैं. इनमें शामिल थे:
NABARD के अध्यक्ष शाजी के. वी. ने कहा, “फिनटेक और एग्रीटेक को जोड़कर हम ग्रामीण क्रेडिट सिस्टम को मजबूत कर सकते हैं, पारदर्शिता बढ़ा सकते हैं और दूरदराज के इलाकों तक अपनी पहुंच बना सकते हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि NABARD का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, सहयोग को प्रोत्साहित करना और टिकाऊ वित्तीय प्रणालियों को मजबूत करना है.
इस वर्ष के NABARD हैकाथॉन में प्रतिभागियों को एक खास चुनौती दी गई- क्लाइमेट-फ्रेंडली खेती के प्रभाव को मापने वाले सस्ते, सरल MRV सिस्टम विकसित करना. इसका मकसद छोटे किसानों को कार्बन क्रेडिट जैसी सुविधाएं दिलवाना है.
इसके अलावा, RuralTech CoLab नामक एक नया टेक-प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया गया, जो फिनटेक, एग्रीटेक और डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर्स को एक साथ लाकर ग्रामीण भारत के लिए स्केलेबल समाधान तैयार करेगा.
NABARD का यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को डिजिटल, टिकाऊ और समावेशी बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. AgriSURE फंड के माध्यम से न केवल स्टार्टअप्स को समर्थन मिलेगा, बल्कि छोटे किसानों को भी तकनीक और वित्तीय सेवाओं का लाभ मिलेगा. यह एक ऐसा बदलाव है जो गांवों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें:
भारत पशुधन प्लेटफॉर्म से पशुपालन होगा स्मार्ट, योजना में तेजी लाने पर जोर
खाद्य तेलों पर आयात शुल्क में बार-बार बदलाव से बाजार पर बुरा असर, इस रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे