Agri Quiz: किस फूल की किस्म है Punjab Dawn, इसकी 5 प्रमुख वैरायटी के बारे में जानें

Agri Quiz: किस फूल की किस्म है Punjab Dawn, इसकी 5 प्रमुख वैरायटी के बारे में जानें

भारत में अलग-अलग चीजें अपनी खास पहचान के लिए जानी जाती हैं. ऐसा ही एक फूल है जिसकी वैरायटी का नाम Punjab Dawn है. इस वैरायटी की खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इसकी 5 प्रमुख किस्मों के बारे में.

किस फूल की किस्म है Punjab Dawnकिस फूल की किस्म है Punjab Dawn
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Aug 07, 2024,
  • Updated Aug 07, 2024, 12:19 PM IST

फूल तो आपने कई देखे और खरीदे होंगे. लेकिन आज हम एक ऐसे फूल की किस्म के बारे में बात करेंगे जिसका नाम बहुत खास है. विशेषकर उन लोगों के लिए जो फूलों के शौकीन होते हैं. दरअसल, इस फूल की वैरायटी का नाम Punjab Dawn है. ये वैरायटी ग्लेडियोलस फूल की है. ग्लेडियोलस एक बहुत ही सुंदर फूल है जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय फूलों में से एक है. यह एक बारहमासी बल्बनुमा फूल है जिसे ''स्वोर्ड लिली'' भी कहा जाता है. ये फूल एशिया, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और उष्णकटिबंधीय अफ्रीका में पाया जाता है. इसके फूल गुलाबी, सफेद, लाल, क्रीम या नारंगी रंग के होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इसकी 5 प्रमुख वैरायटी के बारे में.

इसकी खेती मुख्य रूप से कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में की जाती है. अलग-अलग रूपों और आकारों में रंगों की खूबसूरती के साथ इसके सुंदर स्पाइक्स ने इसे सजावटी कामों में अहम स्थान दिलाया है. इसके कटे हुए फूल अच्छी-खासी कमाई भी होती है. इसका गुलदस्ते, गुच्छों, टोकरियों और इनडोर सजावट में उपयोग किया जाता है.

ग्लेडियोलस की 5 प्रमुख वैरायटी

Punjab Dawn: इस किस्म का इस्तेमाल डंडिया में सजावट के तौर पर किया जाता है. वहीं, ये किस्म 114 दिनों में तैयार हो जाती है. इसके प्रत्येक पौधे लगभग 60 छोटे आकार की गांठें बनती हैं जिससे फूल खिलते हैं. इस किस्म का रंग हल्का गुलाबी और लाल रंग का होता है.

Punjab Pink Elegance: इस किस्म का उपयोग सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह किस्म 86 दिनों में तैयार हो जाती है. इसके प्रत्येक पौधे में लगभग 39 छोटे आकार की गांठें तैयार होती हैं. वहीं, ये सारे फूल हल्के गुलाबी रंग के होते हैं और इसकी डंडी लंबी होती है.

Golden Melody: यह किस्म 90-100 दिनों में पक जाती है. इसकी डंडी काफी लंबी होती है जिसमें 15 छोटे फूलों के गुच्छे लगते हैं. वहीं इस किस्म के प्रत्येक पौधे में लगभग 67 गांठें तैयार होती हैं. इसके किस्म के फूल हल्के पीले रंग के होते हैं.

Punjab Glad 1: यह किस्म 90-100 दिनों में तैयार हो जाती है. इसकी डंडी 85 सेमी लंबी होती है. इस किस्म में भी 15 छोटे फूलों के गुच्छे लगते हैं. इस किस्म के प्रत्येक पौधे में लगभग 44 गांठें तैयार होती हैं. वहीं, इस किस्म के फूल सतरंगी रंग के होते हैं.

Suchitra: यह किस्म 90-95 दिनों में पक जाती है. इसकी डंडी 83 सेमी की होती है. साथ ही इस किस्म में 15-16 छोटे फूलों के गुच्छे लगते हैं. इस किस्म के प्रत्येक पौधे में लगभग 85 गांठें तैयार होती हैं. साथ ही इस किस्म के फूल गुलाबी रंग के होते हैं.

ग्लेडियोलस का पसंदीदा रंग सफेद, लाल, नारंगी, गुलाबी, पीला और बैंगनी है. अमेरिकन ब्यूटी, फ्रेंडशिप, हर मेजेस्टी, जेस्टर, नोवा लक्स, रॉयल गोल्ड, ऑस्कर, मॉर्निंग किस, डे ड्रीम, प्रिसिला, व्हाइट प्रॉसपेरिटी, व्हाइट फ्रेंडशिप, रोज सुप्रीम, विग्स सेंसेशन, यूरोविजन, मस्कैग्नी, ब्लू स्काई, पीटर पीयर्स, रोज डिलाइट, क्रिश्चियन जेन, सैंसरे, येलो स्टोन, ट्रेडर हॉर्न, अपोलो और जैक गोल्ड भारत में व्यावसायिक रूप से उगाई जाने वाली कुछ किस्में हैं.

MORE NEWS

Read more!