Aadhar Update: 14 दिसंबर की तारीख आखिरी है, तुरंत करा लें आधार का ऑनलाइन अपडेट, ये रहे 7 प्रोसेस

Aadhar Update: 14 दिसंबर की तारीख आखिरी है, तुरंत करा लें आधार का ऑनलाइन अपडेट, ये रहे 7 प्रोसेस

UIADI 14 दिसंबर तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करेगा. अगर आप 14 दिसंबर के बाद आधार कार्ड अपडेट करते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा. यदि आप इस सीमा के बाद अपने आधार कार्ड को अपडेट करते हैं, तो आपको 50 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है.

Aadhar cardAadhar card
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Dec 07, 2023,
  • Updated Dec 07, 2023, 11:47 AM IST

आज के समय में आधार कार्ड की जरूरत हर जगह पड़ती है. सिम कार्ड खरीदने से लेकर घर खरीदने तक हर काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. अगर आप अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ इसी महीने यह मौका है. सरकार ने 14 दिसंबर तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की सुविधा दी है. इसके बाद अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा. आपको बता दें कि सरकार ने कहा है कि जिनका आधार कार्ड 10 साल पुराना है, वे इसे हर हाल में अपडेट करा लें.

UIADI 14 दिसंबर तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करेगा. अगर आप 14 दिसंबर के बाद आधार कार्ड अपडेट करते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा. यदि आप इस सीमा के बाद अपने आधार कार्ड को अपडेट करते हैं, तो आपको 50 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है. यदि आप अतिरिक्त शुल्क नहीं देना चाहते हैं, तो तुरंत अपना आधार कार्ड अपडेट करें.

आधार कार्ड में क्या कर सकते हैं अपडेट

आप अपने आधार कार्ड में अपने घर का पता, फोन नंबर, नाम, ईमेल आईडी आदि अपडेट कर सकते हैं. लेकिन अगर आप फोटो, बायोमेट्रिक और आईरिस जैसी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नामांकन केंद्र पर जाना होगा और चार्ज भी देना होगा.

ये भी पढ़ें: SBI क्लर्क के 8000 से ज्यादा पदों पर भर्ती कर रहा, ग्रेजुएट अभ्यर्थी ऑनलाइन करें आवेदन 

इस तरह करें आधार कार्ड अपडेट?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  2. इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें.
  3. अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगइन करें.
  4. अब आपको आधार कार्ड अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  5. अब अपडेट किए गए पते से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें.
  6. इसके बाद एक रिक्वेस्ट नंबर जनरेट होगा.
  7. आप रिक्वेस्ट नंबर के जरिए अपने आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

14 दिसंबर के बाद ऐसे करें अपडेट

अगर आप 14 दिसंबर तक आधार अपडेट नहीं कराते हैं तो इसके बाद आपको अपडेट कराने के लिए पैसे चुकाने होंगे. 14 दिसंबर के बाद आधार कार्ड अपडेट के लिए 50 रुपये शुल्क लिया जाएगा. UIDAI ने कहा है कि इस सर्विस को सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर ही अपडेट किया जा सकता है.

MORE NEWS

Read more!