भारत में सहकार‍िता की नई क्रांत‍ि, तैयार होंगे 200 CEZ, किसानों की तरक्‍की के लिए तैयार हुआ रोडमैप

भारत में सहकार‍िता की नई क्रांत‍ि, तैयार होंगे 200 CEZ, किसानों की तरक्‍की के लिए तैयार हुआ रोडमैप

इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने कहा कि सहकारिताएं केवल संस्थाएं नहीं हैं बल्कि वो भारत की आत्मनिर्भरता की आत्मा हैं. CEZ आर्थिक शक्ति का विकेंद्रीकरण करेंगे. साथ ही इसे ग्रामीण समुदायों के विश्वास को बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा क‍ि सहकार‍िता और क‍िसानों के ब‍िना व‍िकस‍ित भारत के सपने को साकार नहीं किया जा सकता है. 

सहकार‍िता सम्मेलन में उठी क‍िसानों की तरक्की की बात. सहकार‍िता सम्मेलन में उठी क‍िसानों की तरक्की की बात.
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • May 07, 2025,
  • Updated May 07, 2025, 1:15 PM IST

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में छह मई यानी मंगलवार को एक ऐसे रोडमैप को लॉन्‍च किया गया है जिसे भारतीय कृषि के लिए एक ऐतिहास‍िक काम बताया जा रहा है. इस रोडमैप को भारत की आर्थिक वृद्धि को ध्‍यान में रखकर लॉन्‍च किया गया है. इस रोडमैप के तहत अग्रणी सहकारी नेताओं, नीति निर्माताओं, अर्थशास्त्रियों और टेक्नोक्रेट्स ने सहकारी आर्थिक क्षेत्र (सीईजेड) और सहकारी वस्तु क्षेत्र (सीसीजेड) पर एक राउंडटेबल कॉन्‍फ्रेंस में चर्चा की. इस कॉन्फ्रेंस में उस दृष्टिकोण पर चर्चा की गई जो सहकारी नेतृत्व में देश में नए आर्थिक सशक्तिकरण और समानता को आगे बढ़ा सके. गांवों के आम लोगों से लेकर क‍िसानों तक के जीवन स्तर को ऊंचा उठा सके.  

राष्‍ट्रीय कृषि अर्थशास्त्र एवं नीति अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-एनआईएईएंडपी) के साथ इस कॉन्‍फ्रेंस को आयोजित किया गया था. इस दौरान इफको के अध्यक्ष और एनसीयूआई के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने कॉन्‍फ्रेंस को लीड किया. इस दौरान इफको के एमडी डॉ. यूएस अवस्थी भी मौजूद थे. इस सहकारी परिवर्तन का खाका वर्ल्ड कोऑपरेशन इकोनॉम‍िक फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष सहकारी नेता बिनोद आनंद की तरफ से पेश किया गया. इसे इफको और ग्रामीण भारतीय गैर सरकारी संगठनों के परिसंघ (सीएनआरआई) का सहयोग म‍िला.

क‍िसान तरक्की करेंगे तब बढ़ेगा भारत: संघानी   

इस कॉन्‍फ्रेंस में जिस मसले पर सबसे ज्‍यादा फोकस किया गया, वह था किसानों की उन्‍नति. इस चर्चा में माना गया कि भारत वास्तव में तभी आगे बढ़ेगा जब उसके किसान उन्‍नति करेंगे. सहकारिता आंदोलन इसी तरक्‍की का एक जरिया बनेगा. इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने कहा कि सहकारिताएं केवल संस्थाएं नहीं हैं बल्कि वो भारत की आत्मनिर्भरता की आत्मा हैं. CEZ आर्थिक शक्ति का विकेंद्रीकरण करेंगे. साथ ही इसे ग्रामीण समुदायों के विश्वास को बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा क‍ि सहकार‍िता और क‍िसानों के ब‍िना व‍िकस‍ित भारत के सपने को साकार नहीं किया जा सकता है. 

कॉन्‍फ्रेंस की मुख्‍य बातें 

  • कृषि-औद्योगिक विकास, क्‍लीन एनर्जी और विकेंद्रीकृत ग्रामीण विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 150-200 CEZ की स्थापना. 
  • इंटीग्रेटेड, स्‍टोरेज, प्रोसेसिंग और बाजार पहुंच को अनुकूलित करने के लिए CCZ लॉन्च करना. 
  • डिजिटल वित्त, ई-गवर्नेंस, फाइनेंश‍ियल ल‍िट्रेसी और साइबर सुरक्षा के साथ PACS को ताकतवर बनाना. 
  • ग्रामीण व्यापार और ऋण पारिस्थितिकी तंत्र में क्रांति लाने के लिए ब्लॉकचेन, AI और टोकनलैस गोदाम रसीदों को इंटीग्रेट करना. 
  • शासन और विकास के लिए PACS को जलवायु-लचीला, डेटा-सशक्त अभिसरण केंद्रों में परिवर्तित करना. 

सहकार से समृद्ध‍ि

इस दौरान इफको के एमडी डॉ. यूएस अवस्थी ने कहा, ' भू-राजनीतिक  उतार-चढ़ाव और सप्‍लाई चेन के नाजुक दौर में सहकारी मॉडल ढाल के तौर पर खड़ा है. नैनो यूरिया से लेकर ड्रोन दीदी तक, इफको के इनोवेशंस ने 225 से ज्‍यादा महिला उद्यमियों को सीधे फायदा पहुंचाया है. इससे गांव की आबादी को 4.25 करोड़ रुपये का रोजगार मिला है.' उन्‍होंने इसे सहकार से समृद्ध‍ि का एक जीता-जागता उदाहरण  करार दिया. 

पीएम को सौंपी जाएगी रिपोर्ट 

एनसीयूआई युवा समिति के अध्यक्ष मनीष संघानी ने कहा, 'एक आर्थिक तौर पर सशक्त गांवों से एक सुरक्षित और समृद्ध राष्‍ट्र बनता है. डिजिटल पैक्स के जरिये से हम भविष्य का निर्माण कर रहे हैं.' उनका कहना था कि सहकार‍िता के जर‍िए ग्रामीण समृद्धि का नया रास्ता खुलेगा. इस सम्‍मेलन से संदेश दिया गया कि साल 2025 को अंतरराष्‍ट्रीय सहकारिता वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है. इसलिए इस सम्मेलन ने भारत को अंतरराष्‍ट्रीय सहकारी नेतृत्व के नक्‍शे पर मजबूती से स्थापित किया है. इस फोरम की पूरी सिफारिशें माननीय प्रधानमंत्री, सहकारिता मंत्रालय और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद को सौंपी जाएंगी.

यह भी पढ़ें- पंजाब CM ने डिफॉल्टरों से लोन वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देश, सहकारी बैंकों को होगा फायदा

यह भी पढ़ें- देश हित में किसानों का रेल रोको आंदोलन रद्द, पंढेर ने कहा- लेकिन जारी रहेगी मांग

MORE NEWS

Read more!