बांदा में अफसरों की मदद से खाद की कालाबाजारी का आरोप, भड़के किसानों ने किया हाईवे जाम

बांदा में अफसरों की मदद से खाद की कालाबाजारी का आरोप, भड़के किसानों ने किया हाईवे जाम

Banda Fertilizer Issue: यूपी के बांदा में खाद संकट गहराने से किसान नाराज़ हो गए. किसानों ने आरोप लगाया कि 300 रुपये की खाद की बोरी ब्लैक में 800 रुपये में बेची जा रही है.

Banda Highway JamBanda Highway Jam
सिद्धार्थ गुप्ता
  • Banda,
  • Sep 18, 2025,
  • Updated Sep 18, 2025, 8:34 PM IST

यूपी के बांदा में किसानों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में खाद के लिए किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. एक बोरी खाद के लिए किसान तरस रहे हैं. आलम यह है कि रोजाना सैकड़ों की संख्या में किसान सुबह से खाद केंद्रों में लाइन लगा लेते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें खाद नही मिल रही है. किसानों ने विभागीय मिलीभगत के चलते कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि 300 रुपये की खाद की बोरी 800 रुपये में ब्लैक में बेची जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और जिम्मेदार अफसर सिर्फ एसी कमरे में ठंडी हवा खा रहे हैं.

किसानों ने हाइवे पर काटा बवाल

किसानों ने कहा कि हम भीषण उमस भरी गर्मी में एक-एक बोरी खाद के लिए तरस रहे हैं. वहीं, इस घटनाक्रम से आक्रोशित किसानों ने बांदा प्रयागराज-नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर पुलिस हाइवे पर पहुंची और किसानों को समझाकर शांत कराया और खाद दिलाने का आश्वासन दिया.

बता दें कि राज्‍य सरकार की ओर से सभी जिलों में डीएम और अन्‍य अफसरों को खाद वितरण को सुचारू रूप से बनाए रखने और कालाबाजारी पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन, विभाग के जिम्मेदार अफसर- कृषि अधिकारी, कॉपरेटिव अधिकारी, सहकारी अधिकारी की लापरवाही के चलते किसान खाद के लिए परेशान हैं. 

महंगे दाम पर खाद लेना मजबूरी

किसानों का कहना है कि अधिकारी अपने एसी चैम्बर से निकलने को तैयार नहीं हैं. प्राइवेट दुकानदार कीमतों के नाम पर लूट मचाये हुए हैं, जिसके चलते एक बोरी खाद लेना भी दूभर हो गया है. लेकिन मजबूरी में खरीदना पड़ रही है. किसानों ने विभागीय अफसरों की मिलीभगत के साथ दुकानदारों पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है.

नकली खाद की बि‍क्री का भी आरोप

आरोप है कि नकली खाद भी जोरों से बेची जा रही है. जिससे परेशान होकर आज किसानों ने सुबह से शाम होने के बाद खाद न मिलने पर भड़क गए और प्रयागराज नेशनल हाईवे जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुचीं और किसानों की समस्या को सुना और उन्हें आश्वासन दिया. इस दौरान जाम की वजह से सरकारी बसें, कई गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रही.

वहीं, राज्‍य में खाद को लेकर विपक्षी नेता भी राज्‍य सरकार पर हमलावर हैं. बीते दिन चंद्रशेखर ने कहा कि किसान प्रदेश सरकार के लिए कोई सवाल ही नहीं हैं. उन्हें खाद नहीं मिल रही और ऊपर से आवारा जानवर उनकी फसलें बर्बाद कर रहे हैं. किसान दोहरी मार झेल रहे हैं, मगर सरकार सिर्फ चुनावी मुद्दों और धर्म की राजनीति में उलझी है.

ये भी पढ़ें -

MORE NEWS

Read more!