फर्जी बीज और कीटनाशक बेचने वालों की बढ़ी बेचैनी, किसानों के लिए धनंजय मुंडे ने कही बड़ी बात

फर्जी बीज और कीटनाशक बेचने वालों की बढ़ी बेचैनी, किसानों के लिए धनंजय मुंडे ने कही बड़ी बात

महाराष्ट्र सरकार के प्रस्तावित कानून के खिलाफ आंदोलन पर एग्री इनपुट डीलर्स एसोसिएशन. कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने आश्वासन दिया कि इस कानून से राज्य में इनपुट विक्रेताओं को कोई परेशानी नहीं होगी. सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा. उन्हें गवाह बनाया जाएगा और जांच में उनकी मदद ली जाएगी. 

Agriculture Minister Dhananjay Munde held a meeting against fake agri inputs.Agriculture Minister Dhananjay Munde held a meeting against fake agri inputs.
सर‍िता शर्मा
  • Mumbai,
  • Nov 23, 2023,
  • Updated Nov 23, 2023, 8:34 PM IST

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा है कि राज्य में किसानों को घटिया और नकली बीजों के जरिए धोखा देने से रोकने के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित कानून में संशोधन के बाद कृषि इनपुट विक्रेताओं के लिए कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस कानून से राज्य में एग्री इनपुट विक्रेताओं को कोई परेशानी नहीं होगी. सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा. लेकिन, ऐसे मामलों में उन्हें गवाह बनाया जाएगा और जांच में उनकी मदद ली जाएगी.  राज्य सरकार के प्रस्तावित संशोधन के बाद एग्री इनपुट डीलरों के खिलाफ संभावित कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र फर्टिलाइजर पेस्टिसाइड सीड्स डीलर्स एसोसिएशन ने राज्य भर में इनपुट की बिक्री रोकने के लिए आंदोलन शुरू किया हुआ है. 

इस आंदोलन को देखते हुए कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि इनपुट विक्रेता संघ से संपर्क किया और आंदोलन वापस लेने की अपील की. इसी क्रम में मंत्रालय में एग्री इनपुट विक्रेता संघ की बैठक हुई. जिसमें सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, कृषि विभाग के सचिव सुनील चव्हाण, कृषि आयुक्त डॉ. प्रवीण गेदाम और एग्री इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद तरल पाटिल आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: मुंडे ने द‍िया एग्री इनपुट बेचने वालों को भरोसा, ईमानदार कारोबार‍ियों को प्रभावित नहीं करेगा कानून 

सता रहा है कार्रवाई का डर

एसोसिएशन ने कहा कि राज्य में एग्री इनपुट विक्रेताओं को कृषि आदानों की गुणवत्ता के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि वे कृषि इनपुट का उत्पादन नहीं कर रहे हैं. साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक में प्रमुख मांगें रखीं कि इनपुट डीलरों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध अधिनियम के तहत कोई कार्रवाई नहीं की जाए. 

एग्री इनपुट डीलर्स एसोसिएशन ने कृषि मंत्री धनंजय मुंडे के साथ की बैठक (Photo-Kisan Tak).

किसानों के साथ धोखाधड़ी रुकेगी: मुंडे

एग्री इनपुट डीलर्स एसोसिएशन की मांग पर कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने आश्वासन दिया कि इस कानून से राज्य में इनपुट विक्रेताओं को कोई परेशानी नहीं होगी.  सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा. ऐसे मामलों में उन्हें गवाह बनाया जाएगा और जांच में उनकी मदद ली जाएगी.  राज्य में राज्य के बाहर से फर्जी बीज आते हैं, लेकिन इस कानून के लागू होने के बाद फर्जी बीज का आना बंद हो जायेगा और इससे किसानों के साथ होने वाली बड़ी धोखाधड़ी रुकेगी. 

किसानों का सहयोग करें विक्रेता

मुंडे ने कहा कि एग्री इनपुट डीलर्स एसोसिएशन इन कानूनों के माध्यम से सरकार का सहयोग करे. किसानों का सहयोग करे. इनपुट विक्रेताओं की विभिन्न चिंताओं को यह बताकर संबोधित किया गया है कि फर्जी बीजों की ट्रैकिंग के लिए बारकोड और क्यूआर कोड जैसी आधुनिक प्रणाली का उपयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Onion Prices: खरीफ फसल की आवक में देरी, महाराष्ट्र में बढ़ी प्याज की थोक कीमत 

 

MORE NEWS

Read more!