अक्टूबर में खेती के लिए बेस्ट है सरसों की ये अगेती किस्म, सस्ते में यहां मिलेंगे बीज

अक्टूबर में खेती के लिए बेस्ट है सरसों की ये अगेती किस्म, सस्ते में यहां मिलेंगे बीज

किसान अब तेजी से तिलहन फसलों की और रुख कर रहे हैं. इसके लिए सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. वहीं, इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर सरसों उगा रहे हैं.

sarso ki khetisarso ki kheti
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Oct 05, 2025,
  • Updated Oct 05, 2025, 10:57 AM IST

अक्टूबर आते ही किसान रबी की प्रमुख तिलहन फसल सरसों की खेती की तैयारी में लग गए हैं. इसकी खेती कम सिंचाई और कम लागत में आसानी से हो जाती है. साथ ही सरसों के तेल की डिमांड बाजारों में हमेशा बनी रहती है, क्योंकि सरसों के तेल के कई फायदे होते हैं. लेकिन खेती के समय कई किसान ये सोचकर परेशान रहते हैं कि किन किस्मों की खेती करें जिससे उन्हें अच्छी उपज मिले. ऐसे में अगर आप भी सरसों की खेती करने के लिए किसी किस्म की तलाश कर रहे हैं, तो आप RH-761 काला सोना किस्म का बीज NSC से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें सरसों के बीज

किसान अब तेजी से तिलहन फसलों की और रुख कर रहे हैं. इसके लिए सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. वहीं, इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर सरसों उगा रहे हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन सरसों की बेस्ट क्वालिटी का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर की वेबसाइट के लिंक पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

बीज की कीमत और खासियत

  • RH-761 काला सोना सरसों की एक खास किस्म है. ये सरसों की एक अगेती किस्म है.
  • सरसों की आरएच-761 किस्म काला सोना हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विकसित की गई है.
  • यह किस्म कम सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए बहुत उपयुक्त है, लेकिन सिंचित क्षेत्रों में भी उगाई जा सकती है.
  • यह किस्म पाले के प्रति सहनशील है, इसमें मोटे दाने होते हैं.
  • वहीं, इसकी औसत पैदावार 25-27 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है.
  • बात करें इसकी कीमत की तो NSC पर इसके 1 किलो के बीज का पैकेट मिल जाएगा.
  • ये बीज का पैकेट आपको फिलहाल 36 फीसदी छूट के साथ 160 रुपये में मिल जाएगा.
  • इसे खरीद कर आप आसानी से सरसों की अगेती किस्म की खेती कर सकते हैं.  

ऐसे करें सरसों की खेती

सरसों की खेती के लिए दोमट और बलुई मिट्टी उत्तम होती है. खेती के लिए मिट्टी को भुरभुरी बनाना आवश्यक होता है. साथ ही इसकी बुवाई अक्टूबर के महीने में करनी चाहिए. वहीं, बीज को पंक्तियों में 45-50 सेमी की दूरी पर बुवाई करें. फसल में खाद और उर्वरक के रूप में गोबर की खाद, डीएपी, यूरिया और सल्फर का प्रयोग करें. इस तरीके से सरसों की खेती करने पर किसानों को अधिक पैदावार मिलती है.

MORE NEWS

Read more!