Sarso Ki Kheti: बंपर उपज के लिए जबरदस्त है सरसों की ये वैरायटी, सस्ते में बीज खरीदकर कर लें बुवाई

Sarso Ki Kheti: बंपर उपज के लिए जबरदस्त है सरसों की ये वैरायटी, सस्ते में बीज खरीदकर कर लें बुवाई

Mustard Farming: सरसों रबी की एक प्रमुख तिलहन फसल है. इसकी खेती कम सिंचाई और कम लागत में आसानी से हो जाती है. साथ ही सरसों के तेल की डिमांड बाजारों में हमेशा बनी रहती है. ऐसे में अगर आप भी सरसों की खेती करना चाहते हैं तो यहां से बीज मंगवा सकते हैं.

Advertisement
Sarso Ki Kheti: बंपर उपज के लिए जबरदस्त है सरसों की ये वैरायटी, सस्ते में बीज खरीदकर कर लें बुवाईसरसों की वैरायटी

रबी सीजन जारी है इस बीच किसान सरसों की खेती में जुटे हुए हैं. सरसों रबी की एक प्रमुख तिलहन फसल है. इसकी खेती कम सिंचाई और कम लागत में आसानी से की जा सकती है. साथ ही सरसों के तेल की डिमांड बाजारों में हमेशा बनी रहती है, क्योंकि सरसों के तेल के कई फायदे हैं. लेकिन खेती के समय कई किसान ये सोचते हैं कि वो कौन सी किस्मों की खेती करें जिससे उन्हें अच्छी उपज मिले और बंपर कमाई हो. ऐसे में अगर आप भी सरसों की खेती करने के लिए किसी किस्म की तलाश कर रहे हैं, तो आप  DRMR 1165-40 ( रुक्मणी) किस्म का बीज NSC से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां मिलेंगे सरसों के बीज

  • किसान अब तेजी से तिलहन फसलों की ओर रुख कर रहे हैं.
  • इसके लिए कृषि मंत्रालय भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है.
  • वहीं, इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है.
  • इसलिए किसान बड़े स्तर पर सरसों उगा रहे हैं.
  • ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन सरसों की बेस्ट क्वालिटी का बीज बेच रहा है.
  • इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर की वेबसाइट के लिंक पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

सरसों के बीज की खासियत

सरसों की DRMR 1165-40 ( रुक्मणी) किस्म राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में खेती के लिए बेस्ट है. इसमें उपज और तेल की मात्रा अधिक होती है. इसकी उपज 09 क्विंटल से लेकर 10 क्विंटल प्रति एकड़ तक होती है. इसके बीजों में तेल की मात्रा 42 प्रतिशत तक होती है. यह किस्म 135 से 140 दिनों में पक जाती है. यह सिंचित और असिंचित दोनों ही स्थितियों में बेहतर पैदावार देती है. बता दें कि इस किस्म को साल 2020 में जारी किया गया था.

सरसों के बीज की कीमत

अगर आप भी सरसों की खेती करना चाहते हैं तो DRMR 1165-40 ( रुक्मणी) किस्म के एक किलो के पैकेट का बीज 12 फीसदी छूट के साथ 175 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से सरसों की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

ऐसे करें सरसों की खेती

  • सरसों की खेती के लिए दोमट और बलुई मिट्टी सबसे बेहतर होती है.
  • वहीं, खेती के लिए मिट्टी को भुरभुरी बनाना आवश्यक होता है.
  • साथ ही इसकी बुवाई नवंबर के महीने में करनी चाहिए.
  • फिर बीज को पंक्तियों में 45-50 सेमी की दूरी पर बुवाई करें.
  • फसल में खाद और उर्वरक के रूप में गोबर की खाद, डीएपी, यूरिया और सल्फर का प्रयोग करें.
  • इस तरीके से सरसों की खेती करने पर किसानों को अधिक पैदावार मिलती है.
POST A COMMENT