ऐसे पता करें पौधे में मैग्नीशियम की कमी है या नहीं और कैसे दूर होगी ये समस्या 

ऐसे पता करें पौधे में मैग्नीशियम की कमी है या नहीं और कैसे दूर होगी ये समस्या 

पौधों में फोटोसिन्थेसिस की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मैग्नीशियम बहुत उपयोगी है. पौधों की पत्तियों में पाया जाने वाला क्लोरोफिल यानी हरा रंग मैग्नीशियम से बना होता है. जिसकी सहायता से वे अपना भोजन तैयार कर पाते हैं. यदि पौधों में मैग्नीशियम पोषक तत्व ना हो तो वे अपना भोजन स्वयं नहीं बना पाएंगे.

कैसे दूर करें मैग्नीशियम की कमीकैसे दूर करें मैग्नीशियम की कमी
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Dec 22, 2023,
  • Updated Dec 22, 2023, 6:10 PM IST

कभी-कभी अपने बगीचे में लगे पौधों को देखा होगा कि उसकी पत्तियां अपना हरा रंग छोड़कर हल्के पीले रंग की हो रही हैं. या पत्तियों के किनारे ऊपर की ओर मुड़ रहे हैं. वैसे तो ये किसी बीमारी के शुरुआती लक्षण माने जाते हैं, लेकिन असल में ये कोई बीमारी नहीं है. बल्कि ऐसा मैग्नीशियम की कमी के कारण किसी भी पौधे में देखने को मिलता है. मैग्नीशियम पौधों में पाया जाने वाला एक आवश्यक पोषक तत्व है. जो पौधों में मौजूद क्लोरोफिल के लिए जिम्मेदार है. इसकी कमी से पौधों में कई तरह के बदलाव आते हैं. अगर आप फूलों के शौकीन हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि पौधों में मैग्नीशियम की कमी को कैसे दूर किया जाए? 

मैग्नीशियम पौधों के लिए क्यों है जरूरी 

पौधों में फोटोसिन्थेसिस की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मैग्नीशियम बहुत उपयोगी है. पौधों की पत्तियों में पाया जाने वाला क्लोरोफिल यानी हरा रंग मैग्नीशियम से बना होता है. जिसकी सहायता से वे अपना भोजन तैयार कर पाते हैं. यदि पौधों में मैग्नीशियम पोषक तत्व ना हो तो वे अपना भोजन स्वयं नहीं बना पाएंगे.

ये भी पढ़ें: जान लें फसल में कैसे करना है मैग्नीशियम सल्फेट का छिड़काव, पैदावार बढ़ाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

पौधों में मैग्नीशियम की कमी का कारण

  • अधिक बलुई मिट्टी होना.
  • उच्च पोटेशियम युक्त उर्वरकों का उपयोग करना.
  • अधिक अम्लीय मिट्टी या 5.5 से कम पीएच स्तर वाली मिट्टी.
  • लगातार भारी वर्षा या मिट्टी के अत्यधिक ठंडा होने के कारण.
  • मिट्टी में पोषक तत्वों की असंतुलित मात्रा.

पौधों में मैग्नीशियम की कमी को कैसे दूर करें?

  • एप्सम नमक का प्रयोग.
  • मिट्टी में डोलोमाइट चूना मिलाना.
  • मिट्टी में खाद का प्रयोग.
  • मैग्नीशियम युक्त उर्वरकों का प्रयोग.

 

MORE NEWS

Read more!