खाद-बीज के लाइसेंस के लिए इन 7 कागजों की होगी जरूरत, इतने रुपये देनी होगी फीस

खाद-बीज के लाइसेंस के लिए इन 7 कागजों की होगी जरूरत, इतने रुपये देनी होगी फीस

खाद-बीज एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आप कृषि से जुड़ी चीजें जैसे खाद, बीज आदि बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं. हालांकि इस व्यवसाय को शुरू करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन इस व्यवसाय को शुरू करना उतना आसान नहीं है जितना आप सोचते हैं. इस बिजनेस में आपको सरकार से कुछ अनुमतियां और लाइसेंस भी लेने होंगे.

fertilizer seed licensefertilizer seed license
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Nov 28, 2023,
  • Updated Nov 28, 2023, 12:36 PM IST

भारत कृषी प्रधान देश है. यहां मौसम के आधार पर खेती का काम चलता रहता है. जिससे किसान वर्ष भर व्यस्त रहते हैं. ऐसे में किसान इस बात का ध्यान रखंो कि फसल को कोई नुकसान न हो. आपको बता दें ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर हैं और खेती में खाद और बीज बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को खेती के लिए खाद और बीज लाने के लिए शहर जाना पड़ता है. खाद बीज की मांग न केवल शहरी इलाकों में बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बहुत भी ज्यादा है. यही कारण है कि आज पूरे भारत में खाद बीज का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है.

हममें से कई लोग ऐसे हैं जो अपने गांव में खाद बीज की दुकान खोलना चाहते हैं, लेकिन खाद बीज की दुकान कैसे खोलें इसकी सटीक जानकारी न होने के कारण वह अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में आपको बता दें कि खाद-बीज के लाइसेंस के लिए आपको इन 7 कागजों की जरूरत पड़ सकती है. वो क्या आइए जानते हैं.

क्या है ये खाद बीज व्यवसाय?

खाद-बीज एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आप कृषि से जुड़ी चीजें जैसे खाद, बीज आदि बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं. हालांकि इस व्यवसाय को शुरू करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन इस व्यवसाय को शुरू करना उतना आसान नहीं है जितना आप सोचते हैं. इस बिजनेस में आपको सरकार से कुछ अनुमतियां और लाइसेंस भी लेने होंगे. जिसके बाद ही आप अपना खाद बीज व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आपको इन बातों का भी ध्यान रखना होगा कि आपको अपना खाद बीज का बिजनेस कहां से शुरू करना चाहिए? और आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा इसलिए आपको इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही अपना बिजनेस शुरू करना चाहिए. यदि आप जानना चाहते हैं कि खाद बीज का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको क्या करना होगा?

ये भी पढ़ें: बिहार में खाद बेचने के लिए लाइसेंस बनवाना है तो ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस

खाद-बीज के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड
मतदाता परिचय पत्र
निवास प्रमाण पत्र
पैन कार्ड
2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
स्नातक पास का प्रमाण पत्र
दुकान या फर्म का नक्शा

लेना होगा लाइसेंस

खाद और बीज की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले आपको लाइसेंस लेना होगा, जिसके बाद ही आप अपना खाद और बीज का बिजनेस शुरू कर पाएंगे. खाद बीज की दुकान का लाइसेंस आप दो तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं, ऑफलाइन या ऑनलाइन. यदि आप अपनी दुकान के लाइसेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने जिला कृषि विभाग कार्यालय में जाना होगा.

MORE NEWS

Read more!