मक्का और सोयाबीन किसानों को खरपतवार और कीटों से छुटकारा दिलाने के लिए इस साल कई नई बीज वैरायटी आने वाली हैं. दरअसल, कोर्टेवा एग्रीसाइंस (Corteva Agriscience) के सहयोग वाली बीज यूनिट ब्रेवेंट सीड्स (Brevant Seeds) अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और नई मक्का और सोयाबीन बीज किस्में जोड़ी जा रही हैं. इस किस्मों के जरिए किसान अपनी फसलों को नुकसान से बचाकर अधिक उपज हासिल कर सकेंगे.
ब्रेवेंट सीड्स के बयान के अनुसार ने 2025 सीजन के लिए मक्का और सोयाबीन के पोर्टफोलियो का विस्तार किया जा रहा है. एक रिपोर्ट में कंपनी के हवाले कहा गया कि हम यह अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि इस सीजन में कौन सी बढ़ती परिस्थितियां सामने आएंगी, इसलिए हम सभी इनवॉयरमेंट में स्थिरता के लिए अपने प्रोडक्ट में सुधार करना जारी रखते हैं. रिपोर्ट के अनुसार ब्रेवेंट सीड्स की नई कैटेगरी किसानों को 27 नए मक्का और मक्का हाईब्रिड बीज उपलब्ध कराती है. यह मक्का वैरायटी बाकी वैरायटी की तुलना में 70 फीसदी कम समय लेकर ज्यादा उपज देने में सक्षम हैं.
ब्रेवेंट सीड्स की 2025 कैटेगरी लाइनअप में 11 कॉर्न प्रोडक्ट जोड़े जा रहे हैं, जिनकी मदद से किसान फसल में खरपतवार और कीट से छुटकारा आसानी से पा सकेंगे. इसके अलावा इस कैटेगरी में कॉर्न के 2 उत्पाद और जोड़े जा रहे हैं जो किसानों को जमीन के ऊपर के कीटों से फसल को और भी अधिक सुरक्षित करने में कारगर हैं. जबकि, कॉर्न रूट वार्म (CRW) से छुटकारा दिलाने के साथ ही खरपतवार नियंत्रण में भी सक्षम हैं.
इसके अलावा ब्रेवेंट सोयाबीन फसल के लिए 2025 कैटेगरी में लाइनअप 12 नई किस्मों के साथ अग्रणी बनी रहेगी. कहा गया इनमें से 5 वैरायटी में सोयाबीन सिस्ट नेमाटोड (SCN) रोग की रोकथाम में सक्षम हैं. यह कैटेगरी अधिक उपज देने में सक्षम है. बयान में कहा गया कि बीज क्षेत्र में प्रगति तेज हो रही है. जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, किसानों को बेहतर कृषि विज्ञान और उपज क्षमता वाले प्रोडक्ट मिल रहे हैं. उनके लिए इन नई तकनीकों का लाभ उठाना अहम ताकि वह ज्यादा उपज हासिल करने में आगे रह सकें.