Brinjal Farming: गर्मी में खेती के लिए बेस्ट है बैंगन की ये किस्म, सस्ते में यहां मिलेगा बीज

Brinjal Farming: गर्मी में खेती के लिए बेस्ट है बैंगन की ये किस्म, सस्ते में यहां मिलेगा बीज

Brinjal Cultivation: गर्मी आते ही किसान बैंगन की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं. लेकिन खेती के समय किसान कई बार इस सोच में पड़ जाते हैं कि किन किस्मों की खेती से अधिक पैदावार मिल सकती है. ऐसे किसानों के लिए आज हम एक खास बैंगन की किस्म के बारे में बताएंगे.

बैंगन की खेतीबैंगन की खेती
संदीप कुमार
  • Noida,
  • May 28, 2025,
  • Updated May 28, 2025, 12:46 PM IST

भारत में बैंगन की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. वहीं, बैंगन आम लोगों के बीच एक लोकप्रिय सब्जी है. आपको बता दें कि बैंगन लंबे समय तक उपज देता है. आसान भाषा में कहा जाए तो बैंगन एक बारहमासी पौधा है, लेकिन ज्यादातर किसान इसकी गर्मी के दिनों में करते हैं. वहीं, कई बार किसान इसकी खेती करते समय बहुत ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर कौन सी किस्मों की खेती करके अधिक उपज पाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी बैंगन की खेती करना चाहते हैं और उसका बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से बैंगन की CT-111 किस्म का बीज ऑनलाइन आसानी से अपने घर मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें बैंगन के बीज

देश के किसान मौजूदा समय में धान-गेहूं के अलावा सब्जियों की खेती भी बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर रहे हैं. वहीं, किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन बैंगन का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं. बता दें कि बैंगन की खेती मई महीने यानी खरीफ सीजन में की जाती है.

बैंगन की किस्म की खासियत

वैसे तो बैंगन की बहुत सारी किस्में हैं, लेकिन किसानों को गर्मी के दिनों में बैंगन की CT-111 किस्म की खेती करनी चाहिए. इस किस्म की ये खासियत है कि इसके पौधों में कांटे नहीं होते हैं, वहीं, इसका पौधा 6 से 8 सेंटीमीटर लंबा होता है. इसका रंग गहरा बैंगनी होता है और इसके पौधे में 4-9 फल प्रति गुच्छे में पैदावार देता है. इसकी पहली तुड़ाई रोपाई के 60-65 दिन बाद शुरू हो जाती है.

बैंगन के बीज की कीमत

अगर आप बैंगन की खेती करना चाहते हैं तो CT-111 किस्म के 3 ग्राम का 4 पाउच का बीज फिलहाल 20 फीसदी छूट के साथ 80 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसे खरीद कर आप आसानी से बैंगन की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

कैसे करें बैंगन की खेती?

बैंगन की खेती के लिए रेतीली दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है और इसमें पैदावार अधिक होती है. साथ ही जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं, अधिक पैदावार के लिए बैंगन के बीजों की सही तरीके से बुवाई करनी चाहिए. दरअसल, पौधा या बीज लगाते समय दो पौधों और दो क्यारियों के बीच करीब 60 सेंटीमीटर की दूरी होनी चाहिए. साथ ही बीज बोने से पहले 4 से 5 बार खेत की अच्छी तरह से जुताई करके उसे समतल कर लें. 

MORE NEWS

Read more!