रबी सीजन में गेहूं फसल की बुवाई जोरों पर चल रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों को बंपर पैदावार हासिल करने के लिए 11 उन्नत किस्मों की बुवाई करने को कहा है. राज्य कृषि विभाग ने गेहूं की 11 किस्मों के नाम भी बताए हैं. इन किस्मों की बुवाई से किसान केवल 120 दिन में 29 क्विंटल से भी ज्यादा उपज हासिल कर सकेंगे. खास बात ये है कि यह बीज आधे रेट पर खरीदे जा सकते हैं.
देशभर में गेहूं समेत रबी सीजन की चना, मटर, सरसों फसलों की बुवाई चल रही है. उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग ने गेहूं बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों के लिए उत्तम किस्म के बीजों की सूची जारी की है, जिसमें उनकी बुवाई का समय और फसल तैयार होने का समय भी बताया गया है. इसके साथ यह भी बताया गया है कि किस किस्म के गेहूं बीज की बुवाई करने पर किसान को कितनी पैदावार हासिल होगी.
उत्तर प्रदेश ने इस साल 102 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई का टारगेट रखा है. इस बार 14 नवंबर तक करीब 10 लाख हेक्टेयर रकबे में बुवाई की गई है. गेहूं की बुवाई रफ्तार को बढ़ाने के लिए कृषि विभाग ने किसानों को बीजों के चुनाव में लगने वाले समय को बचाने की खातिर उत्तम किस्म के बीजों की लिस्ट जारी कर दी है. नीचे दिए जा रहे चार्ट में गेंहूं की उत्तम किस्मों की जानकारी दी गई है, जिसमें गेहूं की किस्म का नाम, प्रति हेक्टेयर औसत पैदावार, पौधे की ऊंचाई, बुवाई का सही समय और पकने की समयसीमा भी शामिल हैं. यह जानकारी किसानों के लिए उनकी फसल की योजना बनाने और बेहतर उत्पादन प्राप्त करने में सहायक होगी.
उत्तर प्रदेश सरकार किसान कल्याण मिशन के तहत किसानों की समृद्धि एवं बेहतर खेती के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का संचालन कर रही है. इसी क्रम में गेहूं समेत अन्य रबी फसलों के बीजों की खरीद पर किसानों को 50 फीसदी की छूट भी दी जा रही है. किसानों को आधी कीमत पर बीज देने से उनकी इनपुट लागत में कमी आएगी.