Home Gardening Tips: इस ट्रिक से नहीं सूखेंगे गार्डन के पौधे, तापमान बढ़ते ही कर लें ऐसी तैयारी

Home Gardening Tips: इस ट्रिक से नहीं सूखेंगे गार्डन के पौधे, तापमान बढ़ते ही कर लें ऐसी तैयारी

इस साल फरवरी महीने में अचानक से तापमान बढ़ने लगा और ठंड जाने लगी जिसका असर गार्डन के पौधों पर देखा जा सकता है. आइए जान लेते हैं कि अचानक से बढ़ते तापमान से पौधों को कैसे बचाएं.

पौधों को सूखने से बचाने के ऊपायपौधों को सूखने से बचाने के ऊपाय
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Feb 08, 2025,
  • Updated Feb 08, 2025, 6:51 PM IST

अगर आप होम गार्डनिंग करते हैं तो इस साल फरवरी का महीना आपको निराश कर सकता है. हुआ यूं कि इस साल समय से पहले ही ठंड छू-मंतर हो गई. फरवरी शुरू होते ही अचानक से ही तेजी से तापमान बढ़ने लगा. अचानक से बढ़ते तापमान के कारण फसलों पर बुरा असर देखा जा सकता है. इतना ही नहीं समय से पहले तापमान बढ़ने से गार्डन वाली फसलें भी प्रभावित हो सकती हैं. गार्डन के पौधों को बचाने के लिए खास तरह का उपाय करना होगा, अगर हम हल्के में छोड़ देंगे तो ना सिर्फ पौधों की पत्तियां सूखेंगी बल्कि पौधे मर जाएंगे. आइए समझ लेते हैं कि मौसम की बेरुखी से कैसे डील करें? 

इन पौधों को सबसे अधिक नुकसान

हमने पहले ही बताया कि अचानक से बढ़े तापमान का असर होम गार्डन पर देखने को मिल सकता है. तापमान का सबसे अधिक असर सब्जी और फूलों के पौधों पर देखने को मिलेगा. अगर आप टमाटर, मिर्च, शिमला मिर्च, गुलाब, चंपा और अन्य सजावटी पौधे लगा रखे हैं तो इनके पत्ते और टहनियां सूख सकती हैं. कई बार पौधे मर भी सकते हैं. आइए जान लें कि इन पौधों की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं.

पौधों को सूखने से बचाने के उपाय

अगर ठंड कम होने की वजह से पौधे सूखने लगे हैं तो उसे जरूरी तरीकों का इस्तेमाल कर ठीक किया जा सकता है. अगर पौधे सूखने लगे हैं तो सबसे पहले उन्हें तेज धूप से बचाना चाहिए. आप पौधों को ऐसी जगह रखें जहां पर सूर्य की सीधी रोशनी ना आती हो. अगर ऐसी जगह नहीं है तो पौधों को ग्रीन शेड या पॉलीथीन से ढक कर रखें. इसके अलावा पौधों की सूखी टहनी और पत्तियों की कटाई-छंटाई करें. छंटाई करते हुए टहनी को तने के स्वस्थ भाग तक तिरछा काटें इससे नई कोपल फूटती हैं. पौधों को लगातार सींचते रहें ताकि मिट्टी की नमी ना सूखने पाए. पौधों को अधिक पोषण देने के लिए वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करें. 

इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर पौधे सूखने लगे हैं तो जरूरी देखभाल हमने पहले ही बता दिया है. इसके अलावा अगर आप गार्डन में मिश्रित पौधे लगाते हैं तो इसके भी फायदे मिलेंगे. सब्जी उगाने वाले लोग क्यारियों में एक साथ कई पौधे लगा सकते हैं. नमी सूखने पर सिंचाई करने वाले जलभराव का भी ध्यान रखें, अधिक पानी देने से भी पौधों की जड़ें डैमेज होकर सूख सकती हैं. खाद देने वाले लोग कभी भी जरूरत से ज्यादा खाद ना दें. इन तमाम बातों का ध्यान रखते हुए आप पौधों को बचा सकते हैं. 

MORE NEWS

Read more!