प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के सीकर में पीएम किसान स्कीम (PM Kisan) की 14वीं किस्त जारी कर दी. इसमें देश के तकरीबन 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17000-18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. किसानों के खाते में पैसे DBT यानी कि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिये भेजे गए. डीबीटी में बैंक खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जाता है. प्रधानमंत्री ने इसी डीबीटी के माध्यम से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी की. इसमें एक महत्वपूर्ण बात ये है कि जिन किसानों ने पीएम किसान रजिस्ट्रेशन की e-KYC कराई थी, उनके खाते में ही पैसे गए हैं. ऐसे में किसानों को इस केवाईसी के बारे में जरूर जानकारी रखनी चाहिए.
ईकेवाईसी सामान्य केवाईसी यानी कि 'नो योर कस्टमर' की तरह ही होता है जिसे हम बैंक खाते या मोबाइल का सिम लेने में प्रयोग करते हैं. ईकेवाईसी और केवाईसी में बस अंतर इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस का होता है. सामान्य केवाईसी में फिजिकल दस्तावेज जमा कराने होते हैं जबकि e-KYC में सारा काम इलेक्ट्रॉनिक होता है. किसान इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ही अपने कागज को जमा कराते हैं. यह काम कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल या जन सुविधा केंद्र से कराया जा सकता है. आप चाहें तो यह काम खुद के मोबाइल से भी कर सकते हैं. यह बहुत आसान है और महज तीन स्टेप्स में पूरा हो जाता है. आइए जानते हैं कैसे.
ये भी पढ़ें: PM-Kisan Status Check: पीएम किसान योजना का पैसा आया या नहीं...ऐसे चेक करें स्टेटस
ये भी पढ़ें: PMKSK: क्या है पीएम किसान समृद्धि केंद्र जहां खाद-बीज और कीटनाशक मिलेंगे, इन चार पॉइंट्स में समझिए