PM Kisan: महज तीन स्टेप्स में होती है e-KYC, वो भी मोबाइल से, ये रहा सबसे आसान तरीका

PM Kisan: महज तीन स्टेप्स में होती है e-KYC, वो भी मोबाइल से, ये रहा सबसे आसान तरीका

ईकेवाईसी और केवाईसी में बस अंतर इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस का होता है. सामान्य केवाईसी में फिजिकल दस्तावेज जमा कराने होते हैं जबकि e-KYC में सारा काम इलेक्ट्रॉनिक होता है. किसान इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ही अपने कागज को जमा कराते हैं.

मोबाइल फोन से पीएम किसान की ईकेवाईसी करा सकते हैंमोबाइल फोन से पीएम किसान की ईकेवाईसी करा सकते हैं
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 27, 2023,
  • Updated Jul 27, 2023, 3:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के सीकर में पीएम किसान स्कीम (PM Kisan) की 14वीं किस्त जारी कर दी. इसमें देश के तकरीबन 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17000-18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. किसानों के खाते में पैसे DBT यानी कि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिये भेजे गए. डीबीटी में बैंक खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जाता है. प्रधानमंत्री ने इसी डीबीटी के माध्यम से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी की. इसमें एक महत्वपूर्ण बात ये है कि जिन किसानों ने पीएम किसान रजिस्ट्रेशन की e-KYC कराई थी, उनके खाते में ही पैसे गए हैं. ऐसे में किसानों को इस केवाईसी के बारे में जरूर जानकारी रखनी चाहिए.

ईकेवाईसी सामान्य केवाईसी यानी कि 'नो योर कस्टमर' की तरह ही होता है जिसे हम बैंक खाते या मोबाइल का सिम लेने में प्रयोग करते हैं. ईकेवाईसी और केवाईसी में बस अंतर इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस का होता है. सामान्य केवाईसी में फिजिकल दस्तावेज जमा कराने होते हैं जबकि e-KYC  में सारा काम इलेक्ट्रॉनिक होता है. किसान इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ही अपने कागज को जमा कराते हैं. यह काम कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल या जन सुविधा केंद्र से कराया जा सकता है. आप चाहें तो यह काम खुद के मोबाइल से भी कर सकते हैं. यह बहुत आसान है और महज तीन स्टेप्स में पूरा हो जाता है. आइए जानते हैं कैसे.

ये भी पढ़ें: PM-Kisan Status Check: पीएम क‍िसान योजना का पैसा आया या नहीं...ऐसे चेक करें स्टेटस

मोबाइल से करें e-KYC

  • अपने मोबाइल फोन में पीएम किसान मोबाइल ऐप खोलें. 'फार्मर्स कॉर्नर' में आपको e-KYC का ऑप्शन दिखेगा. 
  • अगले पेज पर आपको अपना आधार नंबर देना है. फिर search ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंकों का एक ओटीपी रिसीव होगा. अगले पेज पर इस ओटीपी को दर्ज करें और 'सबमिट ओटीपी' पर क्लिक करें. इसी के साथ आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा.

ऑफलाइन e-KYC कैसे करें

  • पीएम किसान ईकेवाईसी को ऑफलाइन पूरा करने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं. जब आप सीएससी पर जाएं तो अपना आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ले जाना न भूलें.
  • सीएससी ऑपरेटर को अपना आधार और अन्य विवरण दें.
  • केंद्र पर अंगूठे के निशान सहित अपना बायोमीट्रिक्स भी दें.
  • अपने लॉगिन का उपयोग करके, सीएससी ऑपरेटर बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए जरूरी विवरण कंप्यूटर में दर्ज करेगा. इसके बाद आपका e-KYC अपडेट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा.

e-KYC का स्टेटस ऐसे चेक करें

  • यह जानने के लिए कि आपका पीएम किसान ईकेवाईसी अपडेट है या नहीं, पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट पर अपना पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और Get Date पर क्लिक करें. इससे पीएम किसान की ईकेवाईसी का स्टेटस पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें: PMKSK: क्या है पीएम किसान समृद्धि केंद्र जहां खाद-बीज और कीटनाशक मिलेंगे, इन चार पॉइंट्स में समझिए

MORE NEWS

Read more!