Brinjal crop: बैंगन की फसल का दुश्मन है यह कीट, फेरोमोन ट्रैप की मदद से होगा बचाव, बोले एक्सपर्ट

Brinjal crop: बैंगन की फसल का दुश्मन है यह कीट, फेरोमोन ट्रैप की मदद से होगा बचाव, बोले एक्सपर्ट

बैंगन की फसलों में फल और तना छेदक कीट किसानों के लिए बड़ी चुनौती हैं. इसके रोकथाम के लिए किसान भारी मात्रा में रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं जो पर्यावरण के अनुकूल नहीं है. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान मिर्जापुर के नक्कूपुर गांव में बैंगन के फल और तना छेदक कीडे़ को जैविक तरीके से खत्म करने पर काम कर रहा है.

धर्मेंद्र सिंह
  • varanasi ,
  • Mar 13, 2024,
  • Updated Mar 13, 2024, 9:08 AM IST

सब्जी की फसलों में बैंगन ही एक ऐसी फसल है जिसकी खेती में किसान को कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. बैंगन की फसलों में फल और तना छेदक कीट किसानों के लिए बड़ी चुनौती हैं. इसके रोकथाम के लिए किसान भारी मात्रा में रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं जो पर्यावरण अनुकूल नहीं है. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक मिर्जापुर के नक्कूपुर गांव में बैंगन के फल और तना छेदक कीडे़ को जैविक तरीके से खत्म करने पर काम कर रहे हैं. किसान लोलारक सिंह के खेत पर फेरोमोन ट्रैप लगाकर तना वेधक किट पर नियंत्रण के उपाय किए गए हैं. प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुदर्शन मौर्या ने बताया कि जैविक तकनीक के माध्यम से फसल सुरक्षा की जानकारी भी किसान को दी गई है. किसान को बिना रासायनिक दवाओं के छिड़काव से तना और फल छेदक कीट पर नियंत्रण के उपाय भी बताए गए. 

ये भी पढ़ें : Dairy: एनालॉग पनीर खिलाकर वसूल रहे दूध से बने पनीर की कीमत, जानें डिटेल 

बैंगन का तना और फल छेदक कीट सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. इस कीट के चलते बैंगन की उपज कम ही नहीं होती है बल्कि फल की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है. इसकी वजह से किसान को फसल का मूल्य भी कम मिलता है. बैंगन की फसल को तना वेधक कीट के लार्वा नुकसान पहुंचाते हैं. फरवरी और मार्च महीने में कीट के वयस्क मादा दूधिया रंग के अंडे को एक-एक करके पत्तियों की निचली सतह, तनों और फूलों की कलियों पर देते हैं जिसके कारण पौधे के तना मुरझा कर लटक जाते हैं और बाद में सुख जाते हैं. पौधों के फल आने पर लार्वा फलों में छेद बनाकर अंदर प्रवेश करके अपने मलमूत्र से उसे बंद कर देते हैं. कीट के द्वारा छिद्रों से फफूंद और जीवाणु फलों के अंदर प्रवेश करते हैं जिसके बाद फल में सड़न होने लगती है. पूरी तरीके से विकसित लार्वा गुलाबी और भूरे सर वाला होता है.

कीट से ऐसे करें बचाव

  • .खेत को साफ सुथरा रखें.
  • . खेत में बैगन की फसल पिछले वर्ष ली हो तो उसमें दोबारा फसल ना लगाएं.
  • .बैंगन की दो कतारों के बाद एक कतार धनिया या सौंफ की फसल लगाएं.
  • .रोपाई के दो सप्ताह बाद फेरोमेन ट्रैप 4 से 5 प्रति एकड़ लगाएं, यदि जरूरी लगे तो 10 से 12 फेरोमोन ट्रैप प्रति एकड़ 10 मीटर की दूरी पर लगाएं.

MORE NEWS

Read more!