बाजरे की फसल को नुकसान पहुंचाती हैं बालों वाली सूंडियां, इन उपायों से करें बचाव

बाजरे की फसल को नुकसान पहुंचाती हैं बालों वाली सूंडियां, इन उपायों से करें बचाव

बड़ी सुंडियों की रोकथाम के लिए 250 एमएल मोनोक्रोटोफास 36 एसएल या 500 मिली क्लिनफास 25 ईसी को 250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें. इससे बड़ी सुंडियों से फसल को बचाया जा सकता है. बाजरे पर इस कीट का प्रकोप सबसे अधिक देखा जाता है.

बाजरे को कीटों के प्रकोप से बचाना जरूरी होता हैबाजरे को कीटों के प्रकोप से बचाना जरूरी होता है
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 15, 2023,
  • Updated Jul 15, 2023, 7:41 AM IST

अगर आप बाजरे की खेती करते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. बाजरे का मौसम चल रहा है, ऐसे में आपको जानना चाहिए कि उसकी अधिक से अधिक पैदावार कैसे ले सकते हैं. यह भी जानना चाहिए कि फसल पर कीटों का प्रकोप हो जाए तो उससे बचाव के क्या उपाय हैं. बाजरा भी उन फसलों में एक है जिस पर कीटों का हमला तेजी से होता है. अगर किसान इन कीटों का प्रबंधन न करें, समय रहते नियंत्रण और सावधानियां न बरतें तो पूरी फसल चौपट हो सकती है. ऐसे में आज हम जानेंगे कि बाजरे पर किस तरह के कीट लगते हैं और इन कीटों से बचाव का सरल उपाय क्या है. बाजरे पर सबसे अधिक बालों वाली सूंडियों का प्रकोप होता है जो कि एक प्रकार का कीट है. 

बालों वाली सूंडियों कीट की सूंडियां छोटी अवस्था में होती हैं तो ये इकट्ठी होकर बाजरे के पत्तों की निचली सतह पर नुकसान पहुंचाती हैं. ये ऐसे कीट हैं जो बाजरे को पत्तों को पूरी तरह से छलनी कर देते हैं. बालों वाली सूंडिया पत्तों पर अकेली घूमती हैं और पत्तों को खाती रहती हैं. इसलिए समय रहते बाजरे को इन सूंडियों से नहीं बचाया जाए तो पूरी की पूरी फसल चौपट हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Kharif Sowing Part-I: राजस्थान में दोगुनी हुई बाजरे की बुवाई, लेकिन पिछले साल से कम है लक्ष्य

बालों वाली सूंडियों की दो प्रजातियां हैं-बिहार हेयरी कैटरपिलर और रेड कैटरपिलर. इसमें बिहार हेयरी कैटरपिलर सूंडियां जुलाई के दूसरे पखवाड़े से अगस्त के अंत तक सक्रिय रहती हैं और पत्तों को भारी नुकसान पहुंचाती हैं. दूसरी प्रजाति की बालों वाली सूंडी का नाम रेड कैटरपिलर है जो अगस्त से फसल की पकाई तक नुकसान करती है. इसलिए जब तक फसल कटकर घर न आ जाए तब तक किसानों को सूंडियों से फसल को बचाए रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Millets: रंग लाने लगी मोटे अनाजों को लोगों की थाली तक पहुंचाने की मुह‍िम

अब आइए ये जान लेते हैं कि बालों वाली सूंडियों से बाजरे की फसल को कैसे बचाना है. 

फसल बचाने के उपाय

  • लाल बालों वाली सूंडियों के पतंगे रोशनी की तरफ आकर्षित होते हैं. इसलिए पहली बारिश के बाद एक महीने तक लाइट ट्रैप का इस्तेमाल करें.
  • खेतों के आसपास खरपतवार न जमा होने दें क्योंकि उस पर कीड़े अंडे देते हैं और वहीं से कीड़े पनप कर फसलों पर जाते हैं.
  • कीटों के अंड समूह को नष्ट करें ताकि नए कीड़े पैदा न हों.
  • पत्तों को छोटी सूंडियों सहित तोड़ लें और ऐसे पत्तों को जमीन में गहरा दबा दें या मिट्टी के तेल के घोल में डालकर मार दें.
  • बड़ी सूंडियों को कुचलकर नष्ट कर दें अन्यथा मिट्टी के तेल के घोल में डालकर नष्ट कर दें.
  • बड़ी सुंडियों की रोकथाम के लिए 250 एमएल मोनोक्रोटोफास 36 एसएल या 500 मिली क्लिनफास 25 ईसी को 250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें. इससे बड़ी सुंडियों से फसल को बचाया जा सकता है.
     

MORE NEWS

Read more!