चेरी टमाटर इन दिनों उन लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं जो डाइट के चलते सलाद खाना पसंद कर रहे हैं. साथ ही साथ किचन गार्डेनिंग के लिए भी चेरी टमाटर हर किसी के फेवरिट बनते जा रहे हैं. चेरी के साइज के छोटे-छोटे लाल टमाटर उगाना अपने आप में एक मजेदार अनुभव हो सकता है. लेकिन अक्सर इसके साथ कीटों को नियंत्रित करने की चुनौती भी आती है. कीट, चेरी टमाटर के लिए वह चुनौती बन जाते हैं जो पौधों के स्वास्थ्य और प्रॉडक्टविटी को खतरे में डालते हैं. लेकिन सही सही ज्ञान और रणनीतियों के साथ आप अपने गार्डन में उगने वाले चेरी टमाटर में कीटों को नियंत्रित कर सकते हैं.
चेरी टमाटर की फसल को कुछ खास कीटों से खतरा होता है. टमाटर पर हमला करने वाले आम कीटों में एफिड्स, व्हाइटफ्लाइज, टोमैटो हॉर्नवॉर्म और स्पाइडर माइट्स शामिल हैं. आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इन्हें कीटों से बचा सकते हैं.
1-कीटों की पहचान करें
पहला कदम है उन कीटों की पहचान करना जो चेरी टमाटर के पौधों को प्रभावित कर रहे हैं. कीटों के इनफेक्शन से पत्तियों में छेद, चिपचिपा अवशेष (हनीड्यू) नजर आता है. कीटों की उपस्थिति के लिए अपने पौधों का नियमित रूप से निरीक्षण करें.
2-फसल चक्र
मिट्टी से पैदा कीटों और बीमारियों को होने से रोकने या कम करने के लिए हर साल एक ही जगह पर टमाटर लगाने से बचें.
3-सही दूरी
एयर वेंटीलेशन को बढ़ावा देने और कीट और बीमारी फैलने के जोखिम को कम करने के लिए पौधों के बीच उचित दूरी रखें.
4-खरपतवार रोकना
अपने टमाटर के पौधों के आस-पास के क्षेत्र को खरपतवारों से मुक्त रखें. ये कीटों को पनपने में मदद कर सकती हैं और पोषक तत्वों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
5-साफ-सफाई
कीटों और बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए किसी भी रोगग्रस्त या संक्रमित पौधे की सामग्री को हटा दें और नष्ट कर दें.
6-मैकेनिकल कंट्रोल
अपने चेरी टमाटर के पौधों से कीटों को हाथ से निकालना प्रबंधन का एक प्रभावी तरीका है, खासकर टमाटर हॉर्नवॉर्म जैसे बड़े कीटों के लिए. दस्ताने पहनकर अपने पौधों का नियमित तौर पर निरीक्षण करें, जो भी कीट आपको मिलें उन्हें हटा दें. उन्हें बगीचे में वापस आने से रोकने के लिए साबुन के पानी की बाल्टी में डालें.
नीम का तेल और फैटी एसिड से बने कीटनाशक साबुन भी एक कारगर उपाय है. ये साबुन एफिड्स, व्हाइटफ्लाइज और स्पाइडर माइट्स जैसे कीटों को मारते हैं. निर्देशों के अनुसार साबुन को पानी में मिलाएं और पौधों पर स्प्रे करें.
यह भी पढ़ें-