भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत एक महीने तक चलने वाला सैचुरेशन कैंपेन शुरू किया है, ताकि यह तय किया जा सके कि कोई भी पात्र किसान लाभ पाने से वंचित न रह जाए. 1 मई से शुरू हुआ यह कैंपेन 31 मई, 2025 तक चलेगा. इस कैंपेन का मकसद देश भर में सभी पात्र लेकिन वंचित किसानों की पहचान करना और उनका रजिस्ट्रेशन करना है. आप भी पात्र किसान हैं, लेकिन किसी कारणवश पीएम किसान स्कीम से वंचित हैं तो आपको इस कैंपेन के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराना चाहिए.
वित्त वर्ष 2018-19 में शुरू की गई पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है, जो हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में बांटी जाती है. यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाती है. इसमें किसानों को मिलने वाली तीनों किस्त का पैसा केंद्र सरकार ही देती है. हालांकि इस तरह की स्कीम कई राज्य सरकारों ने शुरू की है जिसे सीएम किसान स्कीम का नाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan: अब किसी भी दिन खाते में आ सकता है पीएम किसान का पैसा, तुरंत इस लिस्ट में चेक करें अपना नाम
अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जिनमें से सबसे नई किस्त 24 फरवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से जारी की. अप्रैल-जुलाई 2025 की अवधि को कवर करने वाली 20वीं किस्त जून में जारी होने की संभावना है. आगामी किस्त पाने के लिए लाभार्थियों से तीन प्रमुख काम को पूरा करने की सलाह दी जाती है: भूमि रिकॉर्ड सीडिंग, ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर), और आधार के साथ बैंक खाता सीडिंग. जो किसान 31 मई, 2025 तक इन सभी काम को पूरा करने में नाकाम रहते हैं, उन्हें देरी या किस्त नहीं मिलने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
जिन किसानों ने अभी तक इस योजना में अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया है, उन्हें कैंपेन के दौरान अपने संबंधित ग्राम पंचायतों में ताजा भूमि रिकॉर्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और राशन कार्ड सहित जरूरी दस्तावेजों के साथ जाने के लिए सलाह दी जाती है. विशेष जानकारी के लिए, लाभार्थी किसान अपने नजदीकी क्षेत्रीय कृषि कार्यालय या कृषि विभाग के क्षेत्र विस्तार कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं. अधिकारियों ने किसानों को सेल्फ रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी के लिए केवल आधिकारिक पीएम-किसान वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उपयोग करने की सलाह दी है. किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से बचने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: आधार से चेक करें PM Kisan की 20वीं किस्त का स्टेटस, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
अगर आप चाहते हैं कि पीएम किसान की 20वीं किस्त समय पर मिले या उसमें किसी तरह की समस्या न हो, तो सैचुरेशन कैंपेन में जरूरी हिस्सा लें और अपनी डिटेल्स को दर्ज कराएं. अगर आपने अभी तक पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो इस कैंपेन के जरिये रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और केंद्र सरकार की इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. सरकार ने किसानों से आग्रह किया है कि जो पात्र हैं, मगर स्कीम के फायदे से वंचित हैं, वे सैचुरेशन कैंपेन में हिस्सा ले सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today