अक्सर आपके घर में ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से गत्ते के डिब्बों यानी कार्डबोर्ड्स का ढेर लग जाता है. आपको समझ नहीं आता होगा कि आखिर इसका क्या किया जाए. लेकिन क्या आपको पता है कि यही गत्ता या कार्डबोर्ड आपकी गार्डनिंग में मददगार साबित हो सकता है. कार्डबोर्ड आपकी मिट्टी का वह सीक्रेट फॉर्मूला हो सकता है, जो इसकी उर्वरता को बढ़ा सकता है. पिछले कुछ सालों में यह एक गेम-चेंजर के तौर पर उभरा है.
विशेषज्ञों के अनुसार कार्डबोर्ड नेचर के फिल्टर के तौर पर काम करता है. यह एक ऐसी लेयर को तैयार करता है जो पानी को अंदर जाने देता है और 95 फीसदी तक खरपतवारों को सूरज की रोशनी तक पहुंचने से रोकता है. कार्डबोर्ड जमीन पर होने वाली प्रक्रिया के समान ही प्रक्रिया करता है. केंचुए जैसे फायदेमंद जीव भी कार्डबोर्ड की तरफ आकर्षित होते हैं. ये इसे तोड़ते हैं और मिट्टी को हवादार बनाते हैं. कार्डबोर्ड सिर्फ 3-6 महीने में ही किसी अपशिष्ट उत्पाद को बगीचे के लिए सोने में बदल सकता है.
कार्डबोर्ड बॉक्स से टेप और लेबल हटाएं.
बिछाने से पहले कार्डबोर्ड को अच्छी तरह गीला करें.
खरपतवार को फैलने से रोकने के लिए टुकड़ों को 6-8 इंच तक ओवरलैप करें.
3-4 इंच खाद या गीली घास से ढक दें.
कार्डबोर्ड के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन यह हर परिस्थिति के लिए उपयुक्त नहीं है. उन क्षेत्रों में इसका उपयोग करने से बचें जहां आपने सीधे बीज बोएं हैं. कार्डबोर्ड के साथ शीट मल्चिंग से किसान, बागवानी वाली जगह को पूरी तरह से बदल सकते हैं. इसके प्रयोग से बस एक हफ्ते में ही कोई लॉन को सब्जी या फल के बगीचे में बदल सकता है और खुदाई की भी जरूरत नहीं पड़ता है. एक साधारण कार्डबोर्ड बॉक्स सिर्फ पैकेजिंग मैटेरियल नहीं है बल्कि बागवानी का अहम हिस्सा हो सकता है. अगर आप रिन्यूबल रिसोर्सेज में यकीन रखते हैं तो यह मददगार हो सकता है.
यह भी पढ़ें-