गर्मियां आते ही आम का भी मौसम आ जाता है. आम एक ऐसा फल है जो गर्मियों की चिलचिलाती धूप को भी यादगार बना देता है. लेकिन वहीं दूसरी ओर इसी मौसम में आम के पेड़ को खास देखभाल की जरूरत होती है. यह वह मौसम होता है जब पेड़ पर फल बनता है और पकता है. ऐसे में तेज धूप और मिट्टी में नमी की कमी की वजह से पेड़ को एक्स्ट्रा न्यूट्रिशियंस की जरूरत होती है. इससे पेड़ न सिर्फ स्वस्थ रहता है बल्कि अच्छे और स्वादिष्ट फल भी देता है. जानिए कि गर्मी के मौसम में आप अपने बगीचे या फिर खेत में लगे आम के पेड़ को कौन सा उर्वरक कब और कैसे दे सकते हैं.
गर्मी के मौसम में आम के पेड़ के लिए ऐसा उर्वरक या खाद सबसे अच्छी होती है जिससे फल अच्छी तरह से बढ़े और मिट्टी में नमी भी बरकरार रहे. साथ ही साथ पेड़ भी मजबूत रहे. इस मौसम में पेड़ को अतिरिक्त पोषण और पानी की जरूरत होती है खासकर जब फल आ रहे हों. जानिए कौन सा उर्वरक बेस्ट रहेगा:
नाइट्रोजन (N), फॉस्फोरस (P), और पोटैशियम (K) आम के लिए वह सीक्रेट फॉर्मूला है जो इसे लंबे समय तक हेल्दी रखता है. फॉस्फोरस पेड़ को एनर्जी देता है जिससे फूल आते हैं. पोटैशियम एक साइलेंट हीरो है जो पौधे को ताकत देता है और फलों की क्वालिटी को सुनिश्चित करता है. आम के पेड़ों में पोटैशियम की बहुत कमी होती है. ऐसे में यह भरपूर फसल में मदद करता है.
कम नाइट्रोजन, ज्यादा फॉस्फोरस और पोटाश वाला उर्वरक या NPK 6-10-14 या 5-10-10 के अनुपात में प्रयोग कर सकते हैं. यह उर्वरक फूलों और फलों के विकास में मदद करता है. हमेशा ध्यान रखें कि ज्यादा नाइट्रोजन से पत्तियों का तो विकास होगा लेकिन फल नहीं बढ़ेंगे. ऐसे में सही अनुपात बेहद जरूरी है.
ऑर्गेनिक खाद भी इसके लिए सही रहती है. इसे आप केले के छिलकों, लकड़ी की राख, बोन मील, गोबर की सड़ी हुई खाद और नीम की खली से तैयार कर सकते हैं. इसे आम के पेड़ के चारों ओर यानी जड़ से थोड़ी दूरी पर मिट्टी में मिला दें. इससे पेड़ मजबूत रहेगा और साथ ही फल भी अच्छे और मीठे आएंगे. महीने में एक बार आप इसे प्रयोग कर सकते हैं. पेड़ के नीचे मल्च यानी सूखी पत्तियां, भूसा आदि बिछाएं. इससे पेड़ के करीब नमी बनी रहेगी. सुबह या शाम को ही खाद और पानी दें, दोपहर की धूप में नहीं.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today