हरे-भरे और रंग-बिरंगे फूलों से सजा बगीचा या घर किसे पसंद नहीं है, आजकल ज्यादातर लोग अपने छोटे घरों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए उन्हें फूलों और छोटे-छोटे पौधों से सजाना पसंद करते हैं और कुछ लोग बागवानी करना भी पसंद करते हैं. उन्हें बागवानी का शौक है, लेकिन कई बार पौधों में महंगी खाद डालने और उनकी देखभाल करने के बाद भी वे अपने बगीचे को संभाल नहीं पाते हैं. सर्दियों के मौसम में यह समस्या अधिक बढ़ जाती है क्योंकि इस मौसम में छोटी-छोटी गलतियां भी पौधों के विकास पर असर डाल सकती हैं, ऐसे में मन बहुत परेशान हो जाता है.
लेकिन, अगर आप सर्दी के मौसम में अपने बगीचे को फूलों से सजाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहद आसान और किफायती टिप्स लेकर आए हैं. जिन्हें अपनाकर आप अपने पौधों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं. वो कैसे आइए जानते हैं.
कॉफ़ी के बीज घर पर या बाज़ार में आसानी से उपलब्ध होते हैं. जिसका उपयोग पौधों के लिए एक उपजाऊ खाद के रूप में किया जा सकता है. कॉफी के बीजों को पीसकर मिट्टी में मिलाने से पौधों की वृद्धि बढ़ती है और कीड़े-मकौड़े दूर भाग जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Gardening Tips: अगर गार्डनिंग का है शौक, तो इन बेसिक ट्रिक्स से बनाएं अपने गार्डन को हरा-भरा
सर्दियों के मौसम में फूलों की पैदावार बढ़ाने के लिए रासायनिक उर्वरकों के बजाय घर में मौजूद बेकार प्याज और लहसुन के छिलकों का उपयोग किया जा सकता है. लहसुन और प्याज के छिलकों को पानी में डुबोकर 2 से 4 दिन के लिए छोड़ दें और फिर छानकर पौधों में डाल दें.
सर्दियों का मौसम फूलों को उगाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, लेकिन फूलों पर अक्सर फंगस और कीड़ों का खतरा रहता है. इसीलिए फूल वाले पौधों में दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद साबित होता है. दालचीनी पाउडर पौधों के लिए प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है. दालचीनी पाउडर का प्रयोग करते समय इसकी मात्रा का विशेष ध्यान रखें, छोटे पौधों के लिए इसकी मात्रा कम रखें.
सर्दी के मौसम में पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है, सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोग ये गलती करते हैं. सर्दियों में फूलों के पौधों में बहुत अधिक पानी जमा होने से जड़ें सड़ जाती हैं और फूल खराब हो जाते हैं. इससे बचने के लिए गमलों के निचले हिस्से में छोटे-छोटे छेद करें ताकि पानी जड़ों तक पहुंचे लेकिन जमा न हो.