जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के किसानों की मक्का की फसल पर फॉल आर्मीवर्म कीट का भीषण प्रकोप सामने आया है. यहां के मानसर पंचायत में मक्के की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है और किसानों को भारी नुकसान हुआ है. फॉल आर्मीवर्म जिसका साइंटिफिक नाम स्पोडोप्टेरा फ्रुजीपरडा है, मुख्य तौर पर मक्का खाता है, लेकिन गेहूं, ज्वार, बाजरा, गन्ना और कई सब्जियों और कपास सहित 80 से ज्यादा फसलों को बर्बाद कर सकता है. अपनी विनाशकारी प्रकृति के कारण, यह कीट खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण आजीविका के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है.
फॉल आर्मीवर्म एक विनाशकारी कीट है जिसका प्रकोप तेजी से फैलता है. अगर समय रहते इसे न रोका जाए तो भारी नुकसान हो सकता है. इसका लार्वा हरे, जैतूनी, हल्के गुलाबी या भूरे रंग का हो सकता है. इसके पीठ पर तीन पतली पीली रेखाएं होती हैं जो इसकी खास पहचान हैं. साथ ही इसके सिर 'Y' के आकार का सफेद निशान साफ नजर आता है. प्यूपा यानी कोषावस्था गहरे भूरे से काले रंग की होती है. नर पतंगे के पंखों पर सफेद निशान होते हैं, जबकि मादा के पंखों पर यह नहीं होते.
यह भी पढ़ें-