किचन गार्डन आज की तेज और भागदौड़ भरी जिंदगी में काफी पॉपुलर होते जा रहे हैं. हेल्दी और नैचुलर लाइफस्टाइल की तरफ अब लोगों का ध्यान ज्यादा से ज्यादा जाने लगा है. बदलती लाइफस्टाइल ने घर में किचन गार्डन के ट्रेंड को भी पॉपुलर बना दिया है. किचन गार्डन यानी घर की किसी छोटी सी जगह पर ताजी सब्जियां, हर्ब्स, फल और फूल उगाना. यह हेल्दी होता है और सेहत के लिए फायदेमंद है. साथ ही साथ घर और पर्यावरण को भी फायदा पहुंचाता है. ट्रेडीशनल गार्डनिंग की तुलना में किचन गार्डन छोटा, आकर्षक और व्यवस्थित होता है, जिसे घर की सजावट और लुक के अनुसार डिजाइन किया जा सकता है. ताजा और स्वास्थ्यवर्धक भोजन के लिए यह एक आदर्श समाधान है.
किचन गार्डन का सबसे बड़ा फायदा है अब आपको फ्रेश और केमिकल फ्री खाना घर पर ही मिलेगा. यहां पर उगाई गईं सब्जियां और फल पूरी तरह ऑर्गेनिक होते हैं, जिनमें किसी भी प्रकार का हानिकारक रसायन नहीं होता. साथ ही पैसों की भी बचत होगी. अब जब घर में ही जरूरी सब्जियां उगाई जा रही हैं तो फिर बाजार पर निर्भरता भी कम होगी और इससे पैसों की बचत होगी. साथ ही जितने ज्यादा पौधे, उतना ही ज्यादा पर्यावरण को साफ और शुद्ध बनाया जा सकता है. वहीं पौधों के साथ समय बिताना तनाव को कम करने और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें-