Star Rating Plants : अब पौधों की भी होगी ब्रांडिंग, पौधशालाओं से मिलेंगे स्टार रेटिंग वाले पौधे

Star Rating Plants : अब पौधों की भी होगी ब्रांडिंग, पौधशालाओं से मिलेंगे स्टार रेटिंग वाले पौधे

देश का Green Cover बढ़ाने के लिए हर साल बड़े पैमाने पर Plantation Drive चलाई जाती है. इसमें करोड़ों की संख्या में पौधे लगाए जाते हैं. इन पौधों को वृक्ष बनने तक इनके जीवित बचने की दर महज 35 से 40 प्रतिशत तक ही होती है. इसे बढ़ाने के लिए सरकार ने अब बेहतर क्वालिटी के पौधों को ही पौधशालाओं में विकसित करने की परियोजना शुरू की है.

किसान खेती भी करें और जंगल भी लगाएं, इसके लिए नर्सरी से मिलेंगे अब ब्रांडेड पौधेकिसान खेती भी करें और जंगल भी लगाएं, इसके लिए नर्सरी से मिलेंगे अब ब्रांडेड पौधे
न‍िर्मल यादव
  • Jhansi,
  • Dec 06, 2023,
  • Updated Dec 06, 2023, 7:33 PM IST

देश भर की नर्सरियों में उगाए जाने वाले पौधों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए पौधों की Star Rating करने की खास परियोजना शुरू की गई है. इसका मकसद पौधों की Survival Rate में इजाफा कर नर्सरियों में तैयार किए जा रहे पौधों को देश विदेश में बेचने लायक बनाना है. इससे नर्सरियों की आय में भी इजाफा होगा. इसके लिए केंद्रीय कृष‍ि वानिकी अनुसंधान संस्थान CAFRI की ओर से देश भर की नर्सरी में तैयार किए जा रहे पौधों की ब्रांडिंग करने का प्रोजेक्ट शुरू किया है. यूपी के झांसी स्थित काफरी ने इस प्रोजेक्ट को उड़ीसा से शुरू किया है.

पौधों की होगी ब्रांडिंग

खेती के साथ किसानों को वन बाग लगाने के लिए काफरी यानी Central Agroforestry Research Institute किसानों को खेत और आसपास लगाए जा सकने वाले पेड़ों को भी लगाने के लिए प्रोत्साहित करता है. इसके लिए काफरी में पौधों की सेहत को दुरुस्त करने पर शोधपरक काम किया जाता है. काफरी द्वारा विकसित पौधों को देश भर की नर्सरियों में भी भेजा जाता है.

ये भी पढ़ें, नेट हाउस तकनीक का कमाल, किसान ने शिमला मिर्च की खेती से लिया 5 लाख का मुनाफा

उन्होंने बताया कि हर नर्सरी के पौधों की गुणवत्ता में सुधार करके उन्हें स्टार रेटिंग दी जाएगी. जिससे स्टार रेटिंग युक्त नर्सरी के पौधे देश-विदेश में अच्छी कीमत पर बिक सकेंगे. नर्सरी की आय में इजाफा करने वाली इस परियोजना में पौधों को 2 से 5 के बीच स्टार रेटिंग मिलेगी. इस रेटिंग के आधार पर पौधों को प्रमाण पत्र मिलेगा.

ओडिशा से हुई शुरुआत

डा अरुणाचलम ने बताया कि संस्थान ने देश में पहली बार पौधों और नर्सरी की ब्रांडिंग करने वाले इस प्रोजेक्ट की शुरुआत ओडिशा से कर दी है. काफरी के वैज्ञानिकों की चार सदस्यीय टीम ओडिशा भेजी गई है. यह टीम नर्सरी में पौधों की गुणवत्ता से जुड़े तमाम मानकों पर जांच करेगा. इसके बाद नर्सरी और उसमें विकसित किए जा रहे पौधों को 2 से 5 के बीच स्टार रेटिंग कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस काम को देश भर की सभी नर्सरी में किया जाएगा.

इससे देश की नर्सरियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने पौधों को बेचने के लिए प्रतिस्पर्धी बनेंगी. साथ ही पौधों की बिक्री के लिए एक व्यवस्थित प्लेटफॉर्म भी मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें, Haryana News: अंबाला के किसानों को मिले सॉइल हेल्थ पत्र, इससे फसलों को ये होगा लाभ

काफरी से भी खरीदे जा सकेंगे पौधे

उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत जिन नर्सरियों को Five Star Rating मिलेगी, उन्हें काफरी के वेब पोर्टल पर जगह दी जाएगी. इसके माध्यम से ग्राहक सीधे फाइव स्टार रेटिंग वाले पौधे खरीद सकेंगे.

इससे स्टार रेटिंग वाले पौधे उपलब्ध कराने वाली नर्सरी को पौधों की ऑनलाइन खरीद के लिए ग्राहक भी मिल जाएंगे. इससे नर्सर‍ियों का व्यापार भी बढ़ सकेगा.

MORE NEWS

Read more!