High Mileage Tractors: माइलेज के महाराजा हैं ये 4 ट्रैक्टर, कीमत और ताकत में भी एकदम फिट

High Mileage Tractors: माइलेज के महाराजा हैं ये 4 ट्रैक्टर, कीमत और ताकत में भी एकदम फिट

आज मार्केट में 35 से 40 HP की कैटेगरी वाले बहुत सारे ट्रैक्टर मौजूद हैं. इसलिए हम आपको इन तमाम ट्रैक्टरों में से चुनिंदा 4 ट्रैक्टर के बारे में बता रहे हैं. ये खास 4 ट्रैक्टर माइलेज के मामले में सबसे बढ़िया माने जाते हैं. साथ ही इन ट्रैक्टरों के दाम से लेकर बाकी जानकारी भी हम आपको देंगे.

high mileage tractorshigh mileage tractors
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Dec 15, 2024,
  • Updated Dec 15, 2024, 12:05 PM IST

आज के वक्त जब भी किसान कोई ट्रैक्टर लेने के बारे में सोचते हैं तो दो चीजें जरूर पूछते हैं, माइलेज और कीमत. कई किसान तो एक अच्छे माइलेज वाला ट्रैक्टर लेने के लिए अपने बजट से भी थोड़ा ऊपर जाने को तैयार होते हैं. इसलिए आज हम आपको ऐसे 4 ट्रैक्टर बता रहे हैं जो माइलेज के मामले में राजा कहलाते हैं. इसके साथ ही हम आपको इन ट्रैक्टरों की कीमत और इंजन का पावर भी बताएंगे. ये सभी ट्रैक्टर 35 से 40 HP की रेंज में हैं, यानी वो कैटेगरी जिसके ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकते हैं.

मॉडलपावरलिफ्टिंग क्षमतावारंटीकीमत
महिंद्रा 275 DI39 HP1500 किलो6 साल5.25-5.45 लाख
स्वराज 735 FE35 HP1000 किलो2 साल5.50–5.85 लाख
सोनालिका DI 745 III सिकंदर50 HP1800 किलो2 साल6.35-6.70 लाख
जॉन डीयर 5050 D50 HP1600 किलो5 साल6.90-7.40 लाख
 

1. महिंद्रा 275 DI

महिंद्रा 275 DI

इस लिस्ट में सबसे पहले जगह मिली है महिंद्रा 275 DI को, क्योंकि ये ट्रैक्टर माइलेज, पावर और कीमत, तीनों ही चीजों का सबसे बेहतरीन पैकेज है. महिंद्रा 275 डीआई पर किसान आंख बंद करके भरोसा करते हैं और यही वजह है कि इस ट्रैक्टर की रेसेल वैल्यू सबसे ज्यादा है. महिंद्रा 275 DI में एक 3 सिलेंडर का  2048 CC का इंजन आता है जो 39 HP की पावर बनाता है. लेकिन खास बात ये है कि ये ट्रैक्टर इतनी पावर के साथ ही डीजल भी खूब बचाता है. इसका फ्यूल टैंक 47 लीटर का है. वहीं इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1500 किलो है. महिंद्रा 275 DI की कीमत 5.25 लाख रुपये से लेकर 5.45 लाख रुपये तक जाती है. इस ट्रैक्टर पर महिंद्रा 6 साल की वारंटी देगी.

2. स्वराज 735 FE

स्वराज 735 FE

दूसरे नंबर पर स्वराज 735 FE ने जगह बनाई है. स्वराज 735 FE एक ऐसा ट्रैक्टर है जो महिंद्रा 275 डीआई से थोड़ा कम पावर देता है, लेकिन माइलेज उससे भी ज्यादा देता है. खास बात ये है कि स्वराज भी महिंद्रा ग्रुप के ही ट्रैक्टर हैं. बात करें स्वराज 735 FE की तो इसमें एक 2734 CC का 3 सिलेंडर इंजन आता है जो 35 HP की पावर बनाता है. इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1000 किलो है. अपने बेहतरीन माइलेज के लिए स्वराज 735 FE काफी लोकप्रिय ट्रैक्टर है, इसलिए इसकी रीसेल वैल्यू भी अच्छी है. स्वराज 735 FE पर कंपनी 2 साल की वारंटी देती है. साथ ही इसकी कीमत 5.50 लाख से 5.85 लाख रुपये है.

3. सोनालिका DI 745 III सिकंदर 

सोनालिका DI 745 III सिकंदर

सोनालिका के इस ट्रैक्टर पर किसान खूब भरोसा करते हैं. इसलिए सिकंदर सीरीज का सोनालिका DI 745 III सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर है. सोनालिका DI 745 अपने तगड़े माइलेज के साथ ही कम इंजन ऑयल की खपत के लिए भी जाना जाता है. इसके साथ ही सोनालिका DI 745 का मेंटेनेंस भी काफी कम है. सोनालिका DI 745 III सिकंदर में 3065CC का 3 सिलेंडर का इंजन है, जो 50 HP का पावर बनाता है. सोनालिका के इस ट्रैक्टर में बड़ा इंजन होने के कारण लिफ्टिंग क्षमता भी 1800 किलो है. इस ट्रैक्टर पर सोनालिका 2 साल की वारंटी देती है. सोनालिका DI 745 III सिकंद की कीमत 6.35 लाख से 6.70 लाख रुपये के बीच है.

4. जॉन डीयर 5050 D

जॉन डीयर 5050 D

पूरी दुनिया में जॉन डीयर दमदार और टेक्नोलॉजी में सबसे एडवांस ट्रैक्टर बनाने के लिए जाना जाता है. इसीलिए इस लिस्ट में जॉन डीयर 5050 D ने सबसे एडवांस और बढ़िया माइलेज के कारण जगह बनाई है. जॉन डीयर 5050 D में बहुत सारी एडवांस टेक्नोलॉजी मिलती हैं. साथ ही इसमें पावर स्टीयरिंग भी मिलेगी. वहीं जॉन डीयर 5050 D में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव, दोनों ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 2900CC का 3 सिलेंडर इंजन आता है जो 50 HP का पावर बनाता है. जॉन डीयर 5050 D में 1600 किलो की लिफ्टिंग क्षमता मिलती है. जॉन डीयर इस भरोसेमंद ट्रैक्टर पर 5 साल की वारंटी दे रही है. जॉन डीयर 5050 D की कीमत 6.90 लाख से 7.40 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें-
सर्दी में ट्रैक्टर होता है देर से स्टार्ट? इन तरीकों से चालू होगा फटाफट
सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदते वक्त 99% किसान नहीं चेक करते ये चीज, हो जाएं सावधान

MORE NEWS

Read more!