Mileage Tractors: ये हैं 40 HP की रेंज के 5 ट्रैक्टर, माइलेज में हैं सबके मास्टर

Mileage Tractors: ये हैं 40 HP की रेंज के 5 ट्रैक्टर, माइलेज में हैं सबके मास्टर

हर किसान चाहता है कि उसका ट्रैक्टर कम से कम डीजल में ज्यादा से ज्यादा काम कर सके. अगर ट्रैक्टर डीजल ज्यादा खर्च करे और कम कम हो पाता है तो किसान की खेती की लागत काफी बढ़ जाती है. इसलिए आज हम आपको 5 सबसे बेहतरीन माइलेज देने वाले ट्रैक्टरों के बारे में बता रहे हैं जो 40 HP की रेंज में आते हैं.

high mileage tractorshigh mileage tractors
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Jan 31, 2025,
  • Updated Jan 31, 2025, 7:12 PM IST

जब भी किसान नया ट्रैक्टर लेने जाते हैं तो इसके इंजन और कीमत को लेकर खूब माथा-पच्ची करते हैं. किसान ये भी देखते हैं कि किसी ट्रैक्टर का मेंटीनेंस कितना पड़ेगा. लेकिन सबसे जरूरी चीज जो एक ट्रैक्टर में किसान ढूंढते हैं वो है इसका माइलेज. ट्रैक्टर में अगर माइलेज कम और ज्यादा हो जाए तो किसान की खेती की लागत भी कम और ज्यादा हो जाती है. इसलिए हम आपको आज कुछ ऐसे ट्रैक्टरों के विकल्प बता रहे हैं जो 40 HP की कैटेगरी के ट्रैक्टर हैं और माइलेज के मामले में मास्टर हैं.

Mahindra 275 DI

इस लिस्ट में सबसे पहला ट्रैक्टर है महिंद्रा 275 डीआई. महिंद्रा के ट्रैक्टर भरोसे के मामले में किसानों की पहली पसंद है और महिंद्रा में भी 275 डीआई मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर है. महिंद्रा 275 डीआई ताकत में हल्का नहीं पड़ता और माइलेज भी बेहतरीन देता है. खास बात ये है कि महिंद्रा 275 डीआई की रीसेल वैल्यू भी बहुत ज्यादा है. ये ट्रैक्टर 39HP की पावर और इसमें 2048CC का 3 सिलेंडर का इंजन आता है. महिंद्रा 275 डीआई की कीमत 5.25 से 5.45 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) के बीच है. इसका फ्यूल टैंक 47 लीटर का है.

Swaraj 735 FE  

स्वराज भी महिंद्रा का ही सब्सीडरी है और इसके ट्रैक्टर भी महिंद्रा जितने ही भरोसेमंद होते हैं. स्वराज के सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टरों में से एक स्वराज 735 FE है. स्वराज के ट्रैक्टर की भी रीसेल वैल्यू अच्छी खासी होती है.  ये ट्रैक्टर अपने शानदार माइलेज के लिए ही बिकता है. स्वराज 735 FE में 3 सिलेंडर का 2734 CC का इंजन लगा है जो 40HP की ताकत देता है. स्वराज 735 FE की कीमत 5.50 से 5.85 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) के बीच है. 

Sonalika DI 745 III Sikander

सोनालिका ट्रैक्टर को इसके जबरदस्त माइलेज के लिए किसान खूब खरीदते हैं.  इसमें भी सोनालिका की सिकंदर सीरीज के ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकते हैं. इसलिए बेहरीन माइलेज के लिए सोनालिका DI 745 III सिकंदर को आप खरीद सकते हैं. सोनालिका DI 745 III सिकंदर में 3065CC का 3 सिलेंडर का इंजन है जो 50HP की पावर बनाता है. सोनालिका 745 DI III Sikander की कीमत 6.35 लाख रुपये से 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच आता है.

New Holland 3230

न्यू हॉलैंड के ट्रैक्टर अपनी अच्छी कीमत, दमदार इंजन और बढ़िया माइलेज के लिए बिकते हैं. इसलिए अगर आप कम डीजल में ज्यादा काम करने वाला ट्रैक्टर देख रहे हैं तो न्यू हॉलैंड 3230 एक अच्छा विकल्प है. न्यू हॉलैंड 3230  में एक 42 HP का इंजन आता है और इसकी कीमत 5.85 लाख रुपये से 6.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.  

John Deere 5050 D

अच्छा माइलेज देने वाले ट्रैक्टरों की लिस्ट में जॉन डीयर 5050 D भी शामिल है. अमेरिकन कंपनी जॉन डीयर के ट्रैक्टर बेहद एडवांस और आधुनिक फीचर से लैस होते हैं. इन्हीं में से एक है जॉन डीयर 5050 D जो ताकत के साथ बढ़िया माइलेज भी देता है. जॉन डीयर 5050 D में 50 HP का इंजन आता है और ये ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन में भी आता है. जॉन डीयर 5050 D की कीमत 6.90 लाख रुपये से लेकर 7.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

ये भी पढ़ें-
सेकंड हैंड ट्रैक्टर पर कैसे मिलेगा लोन? जानिए पात्रता से लेकर क्या हैं जरूरी दस्तावेज
ट्रैक्टर की बैटरी खराब होने से पहले देती है ये संकेत, आप भी जानिए कैसे करें चेक

MORE NEWS

Read more!