Best Harvester: कटाई के लिए ये हैं 3 सबसे बेस्ट हार्वेस्टर, जानिए क्या है खासियत और कीमत

Best Harvester: कटाई के लिए ये हैं 3 सबसे बेस्ट हार्वेस्टर, जानिए क्या है खासियत और कीमत

किसान अपनी खेती में लागत और समय दोनों ही बचाने के प्रयास में रहते हैं. लिहाजा किसान अपने कृषि कार्यों के लिए मशीनों को खूब इस्तेमाल करने लगे हैं. अब फसलों की कटाई के लिए ज्यादातर किसान थ्रेशर की बजाय हार्वेस्टर से काम लेने लगे हैं. इसलिए आज हम आपको गेहूं और धान जैसी फसलों के लिए 3 सबसे बेस्ट हार्वेस्टर बता रहे हैं.

बेस्ट कंबाइन हार्वेस्टरबेस्ट कंबाइन हार्वेस्टर
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Feb 02, 2025,
  • Updated Feb 02, 2025, 3:44 PM IST

हमारे देश के किसान अब खेती के कामों में ज्यादा से ज्यादा मशीनरी की मदद लेने लगे हैं. यही वजह है कि फसल की कटाई के लिए अब किसान हार्वेस्टर का जमकर इस्तेमाल करने लगे हैं. हार्वेस्टर से कटाई करने से किसानों का ना सिर्फ समय बचता है बल्कि कटाई भी किफायती पड़ती है. इसके साथ ही आधुनिक हार्वेस्टर बहुत सारी तकनीक और फीचर के साथ आते हैं, जिससे ये किसानों के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं. इतना ही नहीं बहुत सारे किसान हार्वेस्टर से भाड़ा करके बहुत अच्छी कमाई भी कर लेते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ अच्छे हार्वेस्टर के विपल्प बता रहे हैं.  

महिंद्रा अर्जुन 605 कंबाइन हार्वेस्टर

इसमें सबसे पहला महिंद्रा अर्जुन 605 है जो एक कंबाइन हार्वेस्टर है. ये मिनी हार्वेस्टर गेहूं की कटाई के लिए सबसे कारगर साबित होता है. इसके अलावा  धान, सोया, चना और सरसों की फसल के लिए भी महिंद्रा अर्जुन 605 कंबाइन हार्वेस्टर बेस्ट है. महिंद्रा अर्जुन 605 कंबाइन हार्वेस्टर में कटर बार की चौड़ाई 11.81 फीट है जो काफी पर्याप्त मानी जाती है. इस हार्वेस्टर में आगे 15 गियर हैं और पीछे के लिए 3 गियर हैं. महिंद्रा अर्जुन 605 कंबाइन हार्वेस्टर की टॉप स्पीड 34 KM/H है और रिवर्स में 18 KM/H है. महिंद्रा अर्जुन 605 कंबाइन हार्वेस्टर में 4 सिलेंडर का 3532 CC का इंजन है जो 57 HP की पावर देता है. महिंद्रा अर्जुन 605 कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत 16 लाख रुपये से शुरू होती है.

प्रीत 987 कंबाइन हार्वेस्टर

कंबाइन हार्वेस्टर में प्रीत 987 सबसे ज्यादा बिकने वाले हार्वेस्टरों में से एक है. ये भी एक मल्टीक्रॉप कॉम्बिनेशन हार्वेस्टर है जो सभी तरह की फसलें जैसे - गेहूं, धान, सोयाबीन, सूरजमुखी और सरसों की कटाई में बढ़िया काम करता है. इस हार्वेस्टर में अलग-अलग फसलों के लिए अलग-अलग साइज के कटर भी मिल जाते हैं. प्रीत 987 में गेहूं और धान की कटाई के लिए 14 फुट चौड़ा कटर बार आता है. मक्का और सूरजमुखी की हार्वेस्टिंग के लिए 11.25 फुट का कटर बार मिलता है. इतना ही नहीं इस हार्वेस्टर में 5 स्ट्रॉ वाकर भी दिए गए हैं. प्रीत 987 कंबाइन हार्वेस्टर में आपको 365 लीटर का डीजल टैंक मिलेगा. अगर इंजन की बात करें तो इसमें 6 सिलेंडर का इंजन मिलता है जो 110 HP की पावर देता है. प्रीत 987 कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत 24.50 लाख रुपये से शुरू होती है.

करतार 4000 कंबाइन हार्वेस्टर

इस लिस्ट में एक और जबरदस्त मशीन है करतार 4000 कंबाइन हार्वेस्टर. ये भी सबसे भरोसेमंद हार्वेस्टर में से एक है. ये हार्वेस्टर मल्टीक्रॉप मशीन है जो धान, गेहूं और मक्का जैसी फसलों की कटाई के लिए बेस्ट माना जाता है. करतार 4000 कंबाइन हार्वेस्टर में 14 फुट चौड़ा कटर बार मिलता है. खास बात ये है कि ये हार्वेस्टर 100 एमएम से 700 एमएम तक ऊठी फसल आसानी से काट सकता है. करतार 4000 हार्वेस्टर इतना किफायती है कि हर घंटे 4.5 एकड़ गेहूं का खेत काट सकता है और धान का खेत एक घंटे में 4 एकड़ काट सकता है. इसमें आगे के लिए 3 गियर और रिवर्स के लिए 1 गियर मिलता है. इसमें 101 HP का इंजन आता है जिसकी टॉप स्पीड 21.9 किलोमीटर प्रतिघंटा और न्यूनतम स्पीड 1.5 किलोमीटर प्रतिघंटा है. करतार 4000 कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत इसके मॉडल के हिसाब से 18 लाख रुपये से शुरू होकर 30 लाख रुपये तक जाती है.

ये भी पढ़ें-
ये हैं 40 HP की रेंज के 5 ट्रैक्टर, माइलेज में हैं सबके मास्टर
सेकंड हैंड ट्रैक्टर पर कैसे मिलेगा लोन? जानिए पात्रता से लेकर क्या हैं जरूरी दस्तावेज

MORE NEWS

Read more!