हाल में स्वराज ने मिनी और लाइटवेट ट्रैक्टर की सीरीज में Swaraj Target 630 लॉन्च किया है जो कीमत में कम है और इसे 5.35 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. इस ट्रैक्टर को खेती के आधुनिक तरीकों की जरूरत के हिसाब से डिजायन किया गया है. स्मार्ट लुक वाले इस ट्रैक्टर में क्लच, टायर, ट्रांसमिशन और बाकी फीचर्स भी काफी स्मूद और नई तकनीक से लैस हैं. 30HP तक की पावर वाले इस ट्रैक्टर में माइलेज भी काफी शानदार है और इसमें 4 व्हील ड्राइव मिलेगी. इस ट्रैक्टर का वजन 1000 किलोग्राम से भी कम है और ये करीब इतना ही वजन का सामान उठा सकता है. 10 पॉइंट में जानिए इस ट्रैक्टर में क्या खास है?
ये भी पढ़ें:-ये हैं 5 लाख रुपये से कम कीमत के 5 दमदार ट्रैक्टर, कम बजट में करेंगे खेती के पूरे काम
- हाई परफॉर्मेंस देने वाला ट्रैक्टर है जिसमें 1331 CC का 3 सिलेंडर वाला इंजन लगा है और इससे 29 hp की पावर मिलती है
- परफॉर्मेंस के अलावा इस ट्रैक्टर की दूसरी सबसे बड़ी खासियत इसका लुक और डिजायन है जो भारी-भरकम नहीं बल्कि दिखने में काफी कॉम्पैक्ट है.
- इस मिनी ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव है. इस फीचर की वजह से इसके चारों टायर्स को पावर मिलती है और ये खेती के सारे काम और अच्छे से कर सकता है. इस बजट के बाकी ज्यादातर ट्रैक्टर्स में 2 व्हील ड्राइव मिलेगी
- ट्रैक्टर में सिंगल क्लच के साथ सिंक मैकेनिकल ट्रांसमिशन है जिससे गेयर चेंज करते वक्त स्मूदनेस रहती है और कार के गेयर बदलने जैसा फील आता है.
- खेती के काम करने के दौरान ट्रैक्टर की स्पीड में कोई कमी ना आये इसके लिए 9 फॉरवर्ड गेयर के साथ 3 रिवर्स गेयर दिये गये हैं
- ट्रैक्टर में दमदार ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं और बेलेंस्ड पावर स्टेयरिंग मिलेगी जिससे इसे घुमाने में बेहद आसानी रहती है और डायरेक्शन बदलने में दम नहीं लगाना पड़ता
- ये ट्रैक्टर अच्छा माइलेज देता है और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 27 लीटर है
- ये कॉम्पैक्ट डिजायन का लाइटवेट ट्रैक्टर है जिसका वजन 975 किलोग्राम है. ट्रैक्टर में लिक्विड कूलिंग सिस्टम है
- ट्रैक्टर 3 लिंक करने के पॉइंट दिये हैं जिससे इसके साथ ट्रॉली या दूसरे उपकरण अटैच किये जा सकते हैं. इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 980 किलोग्राम है.
- स्वराज का ये न्यू लॉन्च मिनी ट्रैक्टर है जिसकी कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू है और इस पर 6 साल की वारंटी मिलेगी.