ये हैं 5 लाख रुपये से कम कीमत के 5 दमदार ट्रैक्टर, कम बजट में करेंगे खेती के पूरे काम

ये हैं 5 लाख रुपये से कम कीमत के 5 दमदार ट्रैक्टर, कम बजट में करेंगे खेती के पूरे काम

5 लाख रुपये के बजट में सबसे अच्छा ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो इन 5 ऑप्शन को चेक करना ना भूलें. इस बजट में महिंद्रा, स्वराज, आयशर, कुबोटा के अलावा सोनालिका के कई मॉडल है जो खेती के काम के लिए परफेक्ट हैं. इन ट्रैक्टर में दमदार इंजल, पावरफुल ब्रेक , 1,200 किलोग्राम तक लिफ्टिंग कैपेसिटी के अलावा बाकी फीचर्स भी धांसू हैं. 

Advertisement
ये हैं 5 लाख रुपये से कम कीमत के 5 दमदार ट्रैक्टर, कम बजट में करेंगे खेती के पूरे काम5 लाख में बेस्ट 5 ट्रैक्टर, सांकेतिक तस्वीर

किसानों के लिए सबसे जरूरी उपकरण है एक ट्रैक्टर जिसके बिना उसका हर काम अधूरा है. मार्केट में कई तरह के ट्रैक्टर मिल रहे हैं जिसमें मिनी, इलेक्ट्रिक और भी कई प्रकार है लेकिन आप कम बजट में बढ़िया ट्रैक्टर की तलाश में हैं तो ये 5 ट्रैक्टर आपके लिए बेहद काम के साबित हो सकते हैं. 5 लाख रुपये से कम कीमत के इन बेस्ट 5 ट्रैक्टर से खेती के सारे काम हो सकते हैं. जानिए इन ट्रैक्टर की कीमत कितने से शुरू हैं और क्या क्या फीचर्स  मिलेंगे. 

1-Mahindra 265 DI ट्रैक्टर
5 लाख से कम कीमत में महिंद्रा 265 DI एक दमदार ट्रैक्टर है जिसे 4.80 से लेकर 4.95 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. 2 व्हील ड्राइव वाले इस ट्रैक्टर में 2048 CC का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो 30 HP की पावर पैदा करता है. ये खेत में काम करने के लिए रोटावेटर, कल्टीवेटर और दूसरे उपकरणों को आसानी से चला सकता है. इसमें वॉटर कूलेंट टेक्नॉलोजी है जिससे कई घंटे चलने पर भी ये गर्म नहीं होता. इसमें भी सिंगल क्लच है और 8 फॉरवर्ड के साथ 2 रिवर्स गेयर हैं. इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 1200 किलोग्राम है और टैंक में 45 लीटर तेल आ सकता है.

2-Eicher 242 ट्रैक्टर
आयशर 242 भी 5 लाख से कम कीमत का ट्रैक्टर है जिसे किसान 4.05-4.40 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. ट्रैक्टर में 1557 CC का 1 सिलेंडर इंजन है जिससे 25 HP की पावर पैदा होती है.  इस बजट के ट्रैक्टर में Eicher 242 ट्रैक्टर का कूलिंग सिस्टम सबसे अच्छा है और ये ओवरहीट नहीं होता. इसमें सिंगल क्लच के साथ सेंट्रल शिफ्ट, स्लाइडिंग मैश ट्रांसमिशन सिस्टम है जिससे इसे चलाने में आसानी रहती है. इसका मैकेनिकल स्टेयरिंग है और इसमें ड्राई और ऑयल इमर्स्ड दोनों तरह के ब्रेक हैं. इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 1,220 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 35 लीटर है. इसके 2 व्हील ड्राइव है.इसमें 8 फॉरवर्ड गेयर और 2 रिवर्स गेयर हैं. 

ये भी पढ़ें:-Electric Tractor: खेती का खर्च 75% तक कम कर देगा ये ट्रैक्टर, जान लें फीचर्स और कीमत  

3-Swaraj 724 XM ORCHARD ट्रैक्टर
5 लाख के बजट में खरीदने के लिए स्वराज 724 XM ORCHARD एक दमदार और मजबूत ट्रैक्टर है. इसकी कीमत 4.70 से लेकर 5.05 लाख रुपये है.  इस ट्रैक्टर में एडवांस टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे ये अच्छी परफॉर्मेंस देता है. 25 HP का ट्रैक्टर कम फ्यूल में ज्यादा माइलेज देता है. इसमें 6 फॉरवर्ड गेयर और 2 रिवर्स गेयर हैं. ट्रैक्टर में ऑयल इमर्स्ड ब्रेक हैं. इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 1000 किलोग्राम है.

4-Kubota Neostar A211N-OP ट्रैक्टर
5 लाख से कम में खरीदने के लिए Kubota Neostar A211N-OP शानदार ऑप्शन है. इस ट्रैक्टर की कीमत 4.40 लाख रुपये से शुरू है. कम कीमत में ये किसानों के लिए एक दमदार ट्रैक्टर है जो उनकी खेती-बाड़ी के काम को बखूबी कर सकता है. इस ट्रैक्टर में 1001 cc का 3 सिलेंडर इंजन है जिसकी पावर 21 hp तक है. इस ट्रैक्टर में सिंगल ड्राई सिंगल प्लेट क्लच सिस्टम है जिससे इसे चलाने में बेहद आसानी रहती है.इसका स्टेयरिंग मैनुअल है, 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गेयर हैं.

ये भी पढ़ें:-Top 3 Mahindra Tractors: महिंद्रा का पावर ट्रैक्टर कम खर्च में देगा ज्यादा बचत, जानिए क्या है इसकी खासियत

5-Sonalika GT 22 ट्रैक्टर
5 लाख के कम कीमत में सोनालिका GT 22 भी एक अच्छा ऑप्शन है जिसका प्राइस 4.20-4.51 लाख रुपये के बीच है. 22 HP वाले इस ट्रैक्टर में 979 cc का 3 सिलेंडर इंजन लगा है. ट्रैक्टर में सिंगल क्लच और मैनुअल स्टेरिंग है. इसकी लिफ्टिंग कैसेपिटी 800 किलोग्राम है और ये 8 फॉरवर्ड के साथ 2 रिवर्स गेयर से लैस है.  


 
POST A COMMENT