Best Tractor: 10 लाख से कम कीमत में ये है सबसे दमदार ट्रैक्टर, बड़ी आसानी से चलाएगा खेती के बड़े-बड़े उपकरण

Best Tractor: 10 लाख से कम कीमत में ये है सबसे दमदार ट्रैक्टर, बड़ी आसानी से चलाएगा खेती के बड़े-बड़े उपकरण

10 लाख से कम के बजट में Sonalika WT 60 नंबर -1 ट्रैक्टर है जिसमें 60HP का इंजन लगा है. इस बजट में सोनालिका WT 60 का डिजाइन और बाकी फीचर्स दूसरे ट्रैक्टर से ज्यादा दमदार हैं. आयशर, महिंद्रा , स्वराज, न्यू हॉलैंड के अलावा जॉन डीयर में अच्छे ऑप्शन हैं लेकिन उनका इंजन 60HP से कम है जबकि Sonalika WT 60 में पूरे 60HP की पावर है जिससे ये बेहद मजबूत इंजन वाला ट्रैक्टर बन गया है और खेती के बड़े से बड़े उपकरणों को आसानी से चला सकता है.

सोनालिका WT 60, सांकेतिक तस्वीरसोनालिका WT 60, सांकेतिक तस्वीर
आरती सिंह
  • Noida,
  • Jun 23, 2023,
  • Updated Jun 23, 2023, 3:36 PM IST

किसी भी ट्रैक्टर के इंजन में कितनी ताकत है इसे दो तरह से जाना जाता है जिसमें पहला पॉइंट कि ट्रैक्टर की हॉर्सपावर कितनी है. साधारण शब्दों में समझें तो हॉर्सपावर का मतलब है कि ट्रैक्टर का इंजन कितनी पावर पैदा करता है.ये पावर साइज के हिसाब से अलग अलग होती है. मिनी ट्रैक्टर 20-30HP के होते हैं. मीडियम साइज के ट्रैक्टर में 40HP तक पावर होती है और बड़े ट्रैक्टर में 60HP तक पावर होती है. ट्रैक्टर में जितना ज्यादा हॉर्सपावर होगी वो उतना ही दमदार माना जाता है.हॉर्सपावर के अलावा ट्रैक्टर की क्षमता PTO से जानी जाती है. PTO की फुलफॉर्म है पावर टेक ऑफ यानी किसी ट्रैक्टर के इंजन में किसी भी उपकरण को चलाने के लिए या खींचने के लिए कितनी पावर है ये PTO से पता चलती है. जानिये 10 लाख से कम कीमत में सबसे ज्यादा हॉर्सपावर और PTO वाला ट्रैक्टर कौन सा है ?

ये भी पढ़ें:-Swaraj Target 630: स्वराज ने लॉन्च किया ट्रैक्टर Target 630, 10 पॉइंट में जानें इसकी खासियत
Sonalika WT 60 है एक मजबूत ट्रैक्टर
दमदार ट्रैक्टर्स की बात करें तो इसमें सोनालिका WT 60 एक बेहद पावरफुल ट्रैक्टर है. इसमें 4 सिलेंडर के साथ 60HP का इंजन लगा है और इसका PTO 51 HP है. ट्रैक्टर में ड्राई प्री क्लीनर एयर फिल्टर लगे हैं. ये दमदार ट्रैक्टर खेती के बड़े-बड़े उपकरणों को आसानी से खींच सकता है. पावरफुल इंजन होने की वजह से ये ट्रैक्टर खेती के सारे काम बड़ी आसानी और असरदार तरीके से कर सकता है. हैवी इंजन होने के बावजूद इस ट्रैक्टर का रखरखाव कम है और उत्पादकता ज्यादा है. 

ये भी पढ़ें:-ये हैं 5 लाख रुपये से कम कीमत के 5 दमदार ट्रैक्टर, कम बजट में करेंगे खेती के पूरे काम

Sonalika WT 60 के फीचर्स

  • इस ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड और 12 ही रिवर्स गेयर है. इसका सिंक डबल क्लच बॉक्स है और इसमें ऑयल इमर्स्ड ब्रेक हैं जिनका कंट्रोल काफी अच्छा है. 
  • इसमें 2 व्हील ड्राइव है और साथ ही पावर स्टेयरिंग है जिससे इसे चलाने में काफी आसानी रहती है. 
  • इसका फ्यूल टैंक भी काफी बड़ा है और इसमें 62 लीटर तक फ्यूल आ सकता है.
  • ट्रैक्टर की हाइड्रॉलिक लिफ्टिंग 2,500 किलोग्राम है और ये आसानी से जुताई-बुवाई करने वाले बड़े से बड़े उपकरणों को चला सकता है
  • ट्रैक्टर में सीथ्रू हैडलैंप है जिससे इसे रात को चलाने में विजिबिलिटी बढ़ जाती है. ट्रैक्टर में फिंगर टच कंट्रोल सेंसर लगा है.
  • ट्रैक्टर की कीमत  9.34 से 9.71 लाख रुपये के बीच है. ट्रैक्टर पर 2 साल की वारंटी है


 

MORE NEWS

Read more!