अब किसानों को घर बैठे मिल जाएगी खेती-किसानी से जुड़ी सारी जानकारी, बस करना होगा ये काम

अब किसानों को घर बैठे मिल जाएगी खेती-किसानी से जुड़ी सारी जानकारी, बस करना होगा ये काम

सत्ययुक्त एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ सत कुमार तोमर ने कहा कि ग्रामवन कर्नाटक सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य किसानों को उनके गांव में ही सरकार से नागरिक (जी2सी) और बिजनेस टू कस्टमर (बी2सी) सेवाएं प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि सत्ययुक्त ने पूरे कर्नाटक में ग्रामवन के माध्यम से अपनी सैट2फार्म बी2सी सेवाएं प्रदान करने में सफलता पाई है.

अब कर्नाटक के किसान मोबाइल ऐप से जानेंगे मौसम का हाल. (सांकेतिक फोटो)अब कर्नाटक के किसान मोबाइल ऐप से जानेंगे मौसम का हाल. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 25, 2023,
  • Updated Nov 25, 2023, 5:28 PM IST

कर्नाटक के किसान अब वैज्ञानिक विधि से खेती करेंगे. एग्रीटेक फर्म सत्ययुक्त एनालिटिक्स ने प्रदेश के किसानों को उपग्रह-आधारित सटीक कृषि सेवाओं तक पहुंचने में मदद करने के लिए कर्नाटक सरकार के कार्यक्रम ग्राम वन सेंटर्स के साथ साझेदारी की घोषणा की है. सत्ययुक्त ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस साझेदारी का मुख्य उदेश्य सैट2फार्म मोबाइल ऐप से किसानों की मदद करना है. अब किसान इस ऐप की मदद से मिट्टी के स्वास्थ्य, मिट्टी में नमी के स्तर, फसल की स्थिति और कीटों व बीमारियों से फसलों को बचाने के लिए घर बैठे-बैठे सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

कंपनी का कहना है कि अब किसानों को फसल की बुवाई करने से पहले सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब वे सैट2फार्म मोबाइल ऐप से बुवाई करने से पहले फसलों की नई किस्मों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. साथ ही मौसम के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा किसान फसलों की सिंचाई को लेकर भी जानकारी जुटा सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि सैट2फार्म मोबाइल ऐप उपग्रह-आधारित प्रौद्योगिकी की मदद से काम करता है. 

किसान अब करेंगे वैज्ञानिक विधि से खेती

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सत्ययुक्त और ग्राम वन सेंटर के बीच इस सहयोग का उद्देश्य कृषि के एक नए युग की शुरुआत करना है, जहां किसान आधुनिक तकनीकों की मदद से खेती करेंगे. जिससे उन्हें कम लागत में आधिक से अधिक फायदा होगा. कंपनी की माने तो ग्रामवन कार्यक्रम सीधे गांवों तक नागरिक सेवाएं पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह वन-स्टॉप सहायता केंद्र के रूप में कार्य करता है. यह साझेदारी सुनिश्चित करती है कि ग्रामीण नागरिकों को सैट2फार्म से कृषि से संबंधित जानकारी लगातार मिलती रहे. इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच अंतर को कम किया जा सके और सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग तकनीक का लाभ किसानों के दरवाजे तक पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ें- UP News: योगी सरकार ने लगाया प्रतिबंध, यूपी में आज बंद रहेंगी मांस-मछली की सभी दुकानें, ये है वजह

एक दूरदर्शी कदम है

सत्ययुक्त एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ सत कुमार तोमर ने कहा कि मुख्य रूप से सत्ययुक्त एनालिटिक्स अपने Sat2Farm मोबाइल ऐप के माध्यम से उपग्रह-आधारित डिजिटल खेती समाधानों की डिटेल्स में जानकारी देती है. इसकी मदद से किसान मिट्टी की हेल्थ रिपोर्ट में हासिल कर सकते हैं. साथ ही 15-दिवसीय मौसम पूर्वानुमान और उपग्रह-आधारित फसल स्वास्थ्य का विश्लेषण भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह साझेदारी उन्नत कृषि प्रौद्योगिकियों तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है.

ये भी पढ़ें-  PM Kisan: पीएम किसान की किस्तों में सरकार कर सकती है बढ़ोतरी, 6000 की जगह मिलेंगे 7500 रुपये!

 

 

MORE NEWS

Read more!