खेतों में ट्रैक्टर का इस्तेमाल करने वाले किसानों के लिए यह खबर अच्छी है. आपको बता दें आज के समय में अधिकतर किसान ऐसे हैं जो ट्रैक्टर के दम पर सफल खेती कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए ट्रैक्टर किसी साथी से कम नहीं है. छोटे और सीमांत खेतों वाले किसान भी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की मदद से सफल खेती कर रहे हैं. उनका कहना है कि कृषि यंत्र के माध्यम से खेतों का काम कम समय में आसानी से हो जाता है और मुनाफा भी डबल मिलता है. जिसको लेकर आय दिन ऑटो कंपनियां नए-नए ट्रैक्टर को लॉन्च करती रहती हैं ताकि किसानों की जरूरतों को पूरा किया जा सके.
इसी क्रम में हाल ही में न्यू हॉलैंड ने अपनी 3037 TX 39 एचपी ट्रैक्टर लॉन्च किया है. यह अपने आकर्षक डिजाइन के साथ बाजार में बिकने को तैयार है. इसके अलावा इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो किसानों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है. न्यू हॉलैंड 3037 TX शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है जो अच्छा माइलेज देता है. खेती के सभी कार्यों को आसानी से करने के लिए यह ट्रैक्टर शानदार माना जा रहा है.
इस ट्रैक्टर में कम ईंधन की खपत होती है साथ ही यह कम लागत में अधिक काम करने में सक्षम रखता है. न्यू हॉलैंड 3037 TX में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स / 8 फॉरवर्ड + 8 रिवर्स गियरबॉक्स हैं. इसके अलावा इस ट्रैक्टर में और भी कई खूबियां हैं जिसके कारण बाजार में इसकी मांग भी अच्छी है.
ये भी पढ़ें: नए जमाने का ट्रैक्टर: साइज कॉम्पैक्ट और काम दमदार, 30 से अधिक स्मार्ट फीचर से है लैस
न्यू हॉलैंड 3037 TX ट्रैक्टर के साथ, कंपनी कई सहायक उपकरण भी किसानों को लुभाने के लिए दे रही है, जिसमें टूल्स, एक टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्पर, ड्रॉबार शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी की ओर से ग्राहकों को कई अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई हैं. जिसमें 39 एचपी श्रेणी - शक्तिशाली और ईंधन कुशल, तेल में डूबे मल्टी डिस्क ब्रेक - प्रभावी और कुशल ब्रेकिंग, साइड-शिफ्ट गियर लीवर - ड्राइवर कम्फर्ट, डायाफ्राम क्लच - चिकना गियर स्थानांतरण, एंटी-संक्षारक पेंट - उन्नत जीवन, वाइडर ऑपरेटर क्षेत्र - ऑपरेटर के लिए अधिक स्थान, हाई प्लेटफ़ॉर्म और वाइडर फ़ुट स्टेप - ऑपरेटर कम्फर्ट, स्टाइलिश स्टीयरिंग - स्टाइलिश और आरामदायक स्टीयरिंग, लिफ्ट-ओ-मैटिक जैसे कई सुविधाएं इस ट्रैक्टर में दी गयी है.
न्यू हॉलैंड 3037 TX के अनुसार न्यू हॉलैंड 3037 TX की कीमत ₹ 6.03 से लेकर ₹ 8.18 लाख तक है. कंपनी की ओर से इस ट्रैक्टर पर 6 साल की वारंटी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: 4 साल में 40 फीसदी बढ़ा मोटे अनाजों का उत्पादन, जानें किन राज्यों का है सबसे ज्यादा योगदान